महंगी सब्जी ने बिगाड़ा थाली का स्वाद

पहाड़ी बाजारों में भी सब्जियों व फलों के आसमान छूते दामों ने आमजन के भोजन से सब्जियां गायब हो गयी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 05:15 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:03 AM (IST)
महंगी सब्जी ने बिगाड़ा थाली का स्वाद
महंगी सब्जी ने बिगाड़ा थाली का स्वाद

संवाद सूत्र, पुरोला: पहाड़ी बाजारों में भी सब्जियों व फलों के आसमान छूते दामों ने आमजन के भोजन की थाली का स्वाद बिगाड़ दिया है। बाजार में किसी भी सब्जी का दाम 60 रुपये से कम नहीं है। जबकि सेब, अमरूद व केला फलों का स्वाद लेना तो आम आदमी की पहुंच के बाहर हो गया है। इन दिनों पहाड़ों में स्थानीय सब्जियां समाप्त हो चुकी है। अधिकांश सब्जी मैदानों की मंडियों से आ रही है। लेकिन, मंडियों से आने वाली सब्जी बेहद ही महंगी मिल रही है, जो आम आदमी की पहुंच से बाहर है। गुरुवार को पुरोला बाजार में गोभी 60-70 रुपये किलो बिकी, वहीं लौकी, भिडी, बैंगन, शिमला मिर्च, करेला 60 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं। फलों के दाम भी इसी तरह से हैं। स्थानीय निवासी राजपाल सिंह पंवार, देवी प्रसाद बिजल्वाण ने कहा कि सब्जियों के लगातार बढ़ते दामों ने थाली का स्वाद और घर का बजट भी बिगाड़ दिया है।

उधर, उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया कि सब्जी व फलों के दामों की जांच की जाएगी। व्यापार मंडल व सब्जी-फल विक्रेताओं की बैठक बुलाकर दुकान के आगे सब्जियों के भाव के प्रति दिन के मंडियों के रेट की सूची लगाने के निर्देश दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी