डीएम ने दिए व्यवस्थाएं चाकचौबंद करने के निर्देश

संवाद सहयोगी उत्तरकाशी जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला सभागार में विभागीय अधिकारियों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 07:09 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 06:30 AM (IST)
डीएम ने दिए व्यवस्थाएं  चाकचौबंद करने के निर्देश
डीएम ने दिए व्यवस्थाएं चाकचौबंद करने के निर्देश

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून के तत्वावधान में साइकिलिग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित चतुर्थ, द अल्टीमेट उत्तराखंड हिमालय चैलेंज की तैयारियों को लेकर चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि बीते 18 अप्रैल को नैनीताल से साइकिलिग की शुरुआत हुई। जो अल्मोड़ा, कौसानी, रुद्रप्रयाग, नई टिहरी, स्यांसू पुल, बड़ीमणि, देवीसौड़, दिकोली होते हुए 24 अप्रैल को लगभग 11 बजे उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ में प्रवेश करेंगे। 24 अप्रैल को दल के सदस्य चिन्यालीसौड़ में ही रात्रि विश्राम करेंगे। 25 की सुबह दल मसूरी के लिए रवाना होगा। कहा दल में लगभग 125 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं, इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को दल सदस्यों के लिए चिन्यालीसौड़ में आवास, भोजन, चिकित्सा, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके लिए जिलाधिकारी ने पांच नोडल अधिकारियों का गठन किया। जिसमें उन्होंने नोडल अधिकारियों को व्यवस्थाएं चाकचौबंद करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी हेमत पांडे, सीएमओ डीपी जोशी, उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेन्द्र सिंह नेगी, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजयप्रताप भंडारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी