आपदा प्रभावित गांव निराकोट पहुंचे डीएम,निरीक्षण किया

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित मंगलवार को दोपहर बाद निराकोट पहहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:54 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:54 PM (IST)
आपदा प्रभावित गांव निराकोट पहुंचे डीएम,निरीक्षण किया
आपदा प्रभावित गांव निराकोट पहुंचे डीएम,निरीक्षण किया

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित मंगलवार को दोपहर बाद निराकोट पहुंचे जिलाधिकारी ने आपदा से क्षतिग्रस्त निजी व सार्वजनिक परिसम्पत्तियों का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान का भरोसा दिया।

जिलाधिकारी ने निराकोट में ग्रामीणों की मांग पर घरों के लिए खतरा बने चीड़ के पेड़ तीन दिन के भीतर हटाने के निर्देश वन विभाग को दिए। राकेश के मकान के पास सुरक्षात्मक कार्य व ग्रामीणों के आवागमन के लिए पैदल मार्गों एवं गांव को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण आरसीसी की तीन पुलियों का निर्माण शीघ्र कराने के निर्देश सिचाई विभाग को दिए। जबकि विस्थापन के लिए शीघ्र भूविज्ञानियों से सर्वे कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति के लिए बनी वैकल्पिक पेयजल लाइन के स्थान पर स्थायी पेयजल योजना का निर्माण 15 सितम्बर तक किया जाएगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था को निर्देश दे दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों की मांग थी कि और अतिरिक्त सुरक्षा की सामग्री गांव में दी जाए, जिसे शीघ्र ही भेजा जाएगा। सड़क मार्ग को लेकर प्रभागीय वनाधिकारी को बताया गया कि लोक निर्माण विभाग से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए समस्त औपचारिकता तत्काल पूर्ण करें। ताकि गांव के लिए सड़क आने की जो सैद्धांतिक स्वीकृति मिली है उसकी कार्यवाही आगे बढ़ सके। इस दौरान उप जिलाधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र सिंह नेगी, अधिशासी अभियंता जल निगम मुकेश जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद जोशी, ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह गुसाईं आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी