इंटर में देवराज और हाईस्कूल में मीरा रही अव्वल

कोरोना के चलते इस बार उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं और 10वीं की परीक्षा नहीं हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:10 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:10 PM (IST)
इंटर में देवराज और हाईस्कूल में मीरा रही अव्वल
इंटर में देवराज और हाईस्कूल में मीरा रही अव्वल

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : कोरोना के चलते इस बार उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं और 10वीं की परीक्षा नहीं हुई। 9वीं, 10वीं, 11वीं और प्री बोर्ड के अंकों के आधार पर छात्रों को प्रोन्नत किया गया। इस वजह से सभी स्कूलों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज शक्तिपुर चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। इस विद्यालय में इंटरमीडिएट में देवराज सिंह जड़धारी ने 96.6 फीसद अंक प्राप्त किए। जबकि आशुतोष भारती ने 94.40 फीसद, पंकज पंवार ने 94 फीसद, सचिन राणा ने 93.8 फीसद अंक प्राप्त किए। जबकि हाईस्कूल में मीरा अवस्थी ने 95.6 फीसद, संजय मोहन ने 94.4, खुशी ने 94 फीसद, अंजली व मेधा बधाणी ने 93.2 फीसद अंक प्राप्त किए। नगर पालिका बडकोट में संचालित निजी विद्यालयों में भी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहे। न्यू होली लाइफ हायर सेकेंडरी स्कूल बडको की प्रबंधक गायत्री बहुगुणा ने बताया कि उनके विद्यालय की हाईस्कूल की छात्रा इशिता 94.2 फीसद, सचिन नौटियाल ने 94 फीसद, अंशुल राणा ने 92.6 फीसद, गौरी जगूड़ी ने 92.2 फीसद अंक प्राप्त किए। सुमन ग्रामर इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में उनके विद्यालय के अमन रावत ने 95.2 फीसद, तथा इंटरमीडिएट की नेहा राणा ने 95.6 फीसद अंक प्राप्त किए। गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज उत्तरकाशी के 12वीं के श्रीदेव असवाल 94.4 फीसद, आयुष राणा ने 92 फीसद, प्रियांशी मटूड़ा ने 91.4 फीसद अंक प्राप्त किए। जबकि हाईस्कूल में कपिल असवाल ने 95.4 फीसद, अमित भट्ट ने 95.2 फीसद, अनुज भट्ट ने 94.8 फीसद अंक प्राप्त किए।

chat bot
आपका साथी