उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत

सीमांत जनपद उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 10:28 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 06:19 AM (IST)
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी: सीमांत जनपद उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को कोविड केयर सेंटर में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जिसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। संक्रमितों का आंकड़ा सात सौ के पार हो चुका है।

उत्तरकाशी में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने सैंपलिग की रफ्तार बढ़ाई, लेकिन उसके बाद भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कई मामले ऐसे हैं जब तबीयत खराब होने पर किसी व्यक्ति को अस्पताल लाया जा रहा है तब संक्रमण का पता चल रहा है। बीते मंगलवार को जोशियाड़ा निवासी बुजुर्ग की तबीयत खराब हुई, तो स्वजनों बुजुर्ग को लेकर अस्पताल पहुंचे। ट्रूनेट मशीन पर बुजुर्ग की सैंपलिग की जांच की गई तो उसमें बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव आया। स्वजनों के अनुसार बुजुर्ग को पहले से हृदय रोग संबंधित बीमारी थी। इससे पहले उत्तरो गांव के बुजुर्ग की तबीयत खराब हुई थी, जो अस्पताल लाने पर कोरोना पॉजिटिव निकला। इसके बाद गांव में आठ कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। जिला कोविड प्रभारी डॉ. विपुल विश्वास ने बताया कि जिस बुजुर्ग की मौत हुई है उसके स्वजनों की भी सैंपलिग की जा रही है। इसके अलावा संपर्क में आने वाले अन्य व्यक्तियों के भी संपर्क खोजे जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी