गांव स्तर पर कोविड की तीसरी लहर के बचाव की तैयारियां

विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से गांव स्तर पर कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के बचाव की तैयारियां शुरू होने लगी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:02 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:02 PM (IST)
गांव स्तर पर कोविड की तीसरी लहर के बचाव की तैयारियां
गांव स्तर पर कोविड की तीसरी लहर के बचाव की तैयारियां

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से गांव स्तर पर कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के बचाव की तैयारियां शुरू होने लगी हैं। इसके लिए हिमालय प्लांट बैंक के सहयोग से राजकीय इंटर कालेज भंकोली में गिलोय वितरण, हर्बल गार्डन का निर्माण किया गया। इसके साथ ही विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से असी गंगा घाटी के सभी गांवों में कोविड केयर किट, फ‌र्स्ट एड किट, स्ट्रेचर सहित कई स्वास्थ्य उपकरणों का वितरण किया।

हिमालय प्लांट बैंक लगातार पर्यावरण और सामाजिक कार्यों में सक्रिय है, जिससे कोविड की तीसरी लहर से बचाव किया जा सके। हर व्यक्ति को अपने घर आंगन में ही वे सभी आयुर्वेदिक औषधी उपलब्ध रहे जो कोविड सहित अन्य गंभीर संक्रमण रोग के लिए प्रतिरोधक है। इसी कड़ी में हिमालय प्लांट बैंक अध्यक्ष प्रताप सिंह पोखरियाल पर्यावरण प्रेमी की ओर से राइंका भंकोली में गिलोय के काढ़े का वितरण किया गया। इसके साथ ही स्कूल परिसर की खाली भूमि पर हर्बल गार्डन बनाया गया, जिसमें एनएसएस के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और ग्रामीणों ने सहयोग किया। इस अवसर पर हिमालय प्लांट बैंक, नंदा देवी इंस्टीट्यूट आफ एडवेंचर एवं स्पो‌र्ट्स, सोसाइटी फार हिमालयन एनवायरनमेंट जिओलाजी व जन स्वास्थ्य सहयोग बिलासपुर के सहयोग से असी गंगा घाटी में अगोड़, ढासड़ा, दंदालका, भंकोली, नौगांव, सेकू, गजोली, उत्तरो, नाल्ड, रवाड़ा, कफलौं, चिवां सहित आदि गांवों में कोविड से बचाव से संबंधित स्वास्थ्य उपकरण व कोविड केयर किट वितरित की गई । इनमें फ‌र्स्ट एड किट, स्ट्रेचर, बीपी स्टूमेंट, नेबुलाइजर, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर, बच्चों के मास्क, बड़ों के मास्क, एन-95 मास्क, ग्लूकोमीटर, पीपीई किट, थर्मामीटर, स्टीमर, वेट मशीन, सैनेट्री पैड का वितरण किया गया। इस मौके पर शिक्षक डॉ. शंभू नौटियाल, अगोड़ के प्रधान मुकेश पंवार, दिनेश राणा, दिनेश रावत, गीता रावत, माधव प्रसाद अवस्थी, अरविद पश्चमी, दिव्यांश खंडूडी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी