उत्तरकाशी में रावण का पुतला दहन को लेकर असमंजस

जागरण संवाददाता उत्तरकाशी श्रीरामलीला समिति उत्तरकाशी की ओर से आयोजित रामलीला में वि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 08:41 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 08:41 PM (IST)
उत्तरकाशी में रावण का पुतला दहन को लेकर असमंजस
उत्तरकाशी में रावण का पुतला दहन को लेकर असमंजस

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : श्रीरामलीला समिति उत्तरकाशी की ओर से आयोजित रामलीला में विजयादशमी के दिन रावण के पुतले के दहन को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। रामलीला मैदान में नगर पालिका की ओर से लगाई गई घास की सुरक्षा के लिए रैलिग की गई है, जिससे घास वाले क्षेत्र में कोई गतिविधि न हो। पालिका ने घास वाले क्षेत्र में रावण का पुतला दहन करने से मना कर दिया है। इस मामले को लेकर श्री रामलीला समिति के पदाधिकारी जिलाधिकारी के पास भी गए, जिसमें समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर रामलीला मैदान में रावण का पुतला दहन नहीं हो पाया तो वे रावण के पुतले को कलक्ट्रेट में प्रशासन को सौंप देंगे। गुरुवार देर रात तक पुतला दहन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही।

श्रीरामलीला समिति उत्तरकाशी के मीडिया समन्वयक अजय प्रकाश बडोला ने कहा कि रामलीला मैदान में हर वर्ष विजयादशमी पर रावण, मेघनाथ, कुंभकरण के पुतले का दहन होता आया है। लेकिन, इस बार पालिका ने मैदान में घास लगा दी है। घास वाले क्षेत्र में पुतला दहन करने से इन्कार किया तथा पालिका ने घास वाले क्षेत्र में रैलिग लगा दी है। गुरुवार की देर शाम को पालिका के ईओ सुशील कुमार कुरील ने सब्जी मंडी के निकट के खाली स्थान पर पुतला दहन करने के लिए कहा, लेकिन वह स्थान काफी छोटा होने के कारण पुतला दहन करना संभव नहीं है। रामलीला समिति के जयेंद्र पंवार ने कहा कि सब्जी मंडी के पास वाला स्थान बहुत छोटा है। सब्जी मंडी में आगजनी का खतरा हो सकता है। साथ ही पुतला दहन को देखने के लिए आने वाले दर्शकों के लिए भी स्थान नहीं है। इस समस्या को लेकर वे जिलाधिकारी के पास भी गए थे। साथ ही गुरुवार की देर शाम को बैठक भी हुई है। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है।

chat bot
आपका साथी