जांच के दौरान टूट रहे सुरक्षा के नियम

उत्तरकाशी कोरोना संक्रमण के बीच अव्यवस्थाएं भी भारी पड़ रही है। खासकर जिला अस्पताल में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 05:40 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 05:40 PM (IST)
जांच के दौरान टूट  रहे सुरक्षा के नियम
जांच के दौरान टूट रहे सुरक्षा के नियम

उत्तरकाशी : कोरोना संक्रमण के बीच अव्यवस्थाएं भी भारी पड़ रही है। खासकर जिला अस्पताल में अव्यवस्थाएं अधिक हैं। जिन्हें सुधारने के लिए जरुरी कदम उठाने की जरूरत है। भले ही जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला अस्पताल में सैंपलिग के लिए लग रही भीड़ का संज्ञान लेते हुए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भी सैंपलिग लेने के लिए एक केंद्र खोलने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद में आने वाले हर व्यक्ति की सैंपलिग कराने के आदेश दिए हैं। इस लिहाज से देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश से आने वाले हर व्यक्ति की सैंपलिग अनिवार्य की गई है। जिसके कारण जिला अस्पताल में जांच कराने वालों की सुबह से लेकर शाम तक भीड़ जुट रही है। अस्पताल में शारीरिक दूरी के नियम सहित जरूरी एहतियात भी नहीं बरते जा रहे हैं। देहरादून से उत्तरकाशी लौटे हेमंत ध्यानी ने कहा कि वे निजी वाहन से देहरादून से लौटे हैं, लेकिन जब जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां भीड़ देखकर हैरान रह गए। जिस तरह की व्यवस्था जिला अस्पताल में चल रही हैं उससे तो कोरोना संक्रमण को खुला आमंत्रण देना है। (जासं)

chat bot
आपका साथी