राना गांव में भालू ने मारे तीन बछड़े

नौगांव ब्लॉक के राना गांव में बीते कुछ दिनों से भालू ने आतंक मचा रखा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 04:40 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 04:40 PM (IST)
राना गांव में भालू ने मारे तीन बछड़े
राना गांव में भालू ने मारे तीन बछड़े

बड़कोट: नौगांव ब्लॉक के राना गांव में बीते कुछ दिनों से भालू ने आतंक मचा रखा है। भालू ने गांव के निकट गाय के तीन बछड़ों को निवाला बनाया है।

बीते सोमवार रात को राना गांव में गांव से डेढ़ किमी दूर सिघठ्या गैर नामे तोक में भालू ने गांव के राजेंद्र सिंह चौहान की गोशाला को तोड़कर दो बछड़ों को अपना निवाला बनाया। इससे पहले भी गांव के डब्बू लाल के बछड़े को भालू ने मार डाला। क्षेत्र में भालू के लगातार हमलों के कारण ग्रामीणों में भारी दहशत है। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। लेकिन, अभी तक वन विभाग की ओर से भालू के आतंक को खत्म करने के लिए कोई उपाय नहीं हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि भालू ने ग्रामीणों की आधा दर्जन से भी अधिक छानियां तोड़ी हैं। भालू के डर के कारण ग्रामीण खेतों में नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग की।(संसू)

chat bot
आपका साथी