कोरोना गाइडलाइन के तहत होगा बसंत मेला

संवाद सूत्र, पुरोला: रवांई घाटी के पुरोला में लगने वाले बसंत मेले के आयोजन को लेकर गुरुवार को तहसील

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:03 PM (IST)
कोरोना गाइडलाइन के तहत  होगा बसंत मेला
कोरोना गाइडलाइन के तहत होगा बसंत मेला

संवाद सूत्र, पुरोला: रवांई घाटी के पुरोला में लगने वाले बसंत मेले के आयोजन को लेकर गुरुवार को तहसील में बैठक हुई। जिसमें उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, व्यापार मंडल, प्रधान संगठन व अन्य प्रतिनिधियों से सुझाव मांगें। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस फोर्स के कुंभ मेले में जाने से बसंत मेले के सफल संचालन में दिक्कतें पैदा होंगी और कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है। जिस पर जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को कोविड संबंधी सभी नियमों का पालन करने का भरोसा दिया।

बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने उत्तराखंड व अन्य प्रदेशों में लग रहे चार मेलों की अनुमति पत्रों का हवाला देकर मेले के संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत न होने का आश्वासन दिया। प्रधान संगठन अध्यक्ष धर्म लाल व व्यापार मंडल सचिव जयेंद्र रावत ने रामा व कमल सिराई परंपरागत रूप से हर वर्ष होने वाले बसंत मेले को लेकर सुझाव दिए। उन्होंने मेले में बाहर से आने वाले व्यापारियों, रेहडी, फेरी, चरखी, झूला वालों को कोराना जांच की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रूप से लाने का सुझाव दिया। वहीं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज कुमार ने बाहर से आने वाले व्यापारियों का कोरोना जांच करने समेत मेले में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। कहा कि मेला क्षेत्र में सैनिटाइजेशन व ग्रामीणों को मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध कराना बेहद जरूरी है। नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने बसंतोत्सव मेले में कोरोना महामारी से बचाव व सुरक्षा को लेकर नियमों का पालन करने का प्रशासन को भरोसा दिया। बैठक में विधायक प्रतिनिधि मोहब्बत नेगी, जयेंद्र राणा, जगमोहन नौडियाल, रविद्र नेगी, बिहारीलाल शाह तहसीलदार चमन सिंह, बरदेब नेगी, शिव सिंह चौहान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी