अटल आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ आज

उत्तरकाशी : यदि आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं और आपके पास उपचार के लिए पैसा नहीं है तो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 04:47 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 04:47 PM (IST)
अटल आयुष्मान भारत  योजना का शुभारंभ आज
अटल आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ आज

उत्तरकाशी : आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं और आपके पास उपचार के लिए पैसा नहीं है तो आपके लिए यह अच्छी खबर हो सकती है। अटल आयुष्मान भारत योजना के तहत अब स्वास्थ्य सेवाओं में पांच लाख रुपये तक का निश्शुल्क इलाज करा सकते हैं। जिला अस्पताल में रविवार को इस योजना की शुरुआत होगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विनोद नौटियाल ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के सामाजिक, आर्थिक और जातीय सर्वे वर्ष 2011 की सूची में शामिल परिवारों को सरकारी चिकित्सालय एवं पंजीकृत निजी अस्पतालों में भर्ती होने की दशा में पांच लाख तक निश्शुल्क इलाज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में इस योजना का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक गोपाल ¨सह रावत और यमुनोत्री विधायक केदार ¨सह रावत करेंगे। इस दौरान 20 से 25 लाभार्थियों को कार्ड बांटे जाएंगे। (संस)

chat bot
आपका साथी