डुंडा तहसील में आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं ने किया प्रदर्शन

ब्लाक संगठन डुंडा उत्तरकाशी के आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं और सहायिकाओं ने मांगों को लेकर तहसील डुंडा में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:17 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:17 PM (IST)
डुंडा तहसील में आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं ने किया प्रदर्शन
डुंडा तहसील में आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : ब्लाक संगठन डुंडा उत्तरकाशी के आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं और सहायिकाओं ने मांगों को लेकर तहसील डुंडा में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा।

आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं ने कहा कि उन्हें सम्मानजनक वेतन मिलना चाहिए। सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं व सहायिकाओं को 18000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाए। उन्हें राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता संगठन की ब्लाक अध्यक्ष पुष्पा वलाम ने बताया कि प्रदेश सरकार उनकी अनदेखी कर रही है। जिस कारण उनका आंदोलन उग्र हो रहा है। इस मौके पर जिला महामंत्री लक्ष्मी नौटियाल, जिला कोषाध्यक्ष विमला रमोला, कुसुमलता, देवेश्वरी, राजकुमारी, रश्मि नैथानी, पूनम चौहान, सुचिता बिष्ट, आशा चौहान, गंगा पंवार, पुष्पा भट्ट, पूजा रावत, उर्मिला शाह, रोशनी भंडारी आदि मौजूद थे। -------

आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं का धरना जारी

संवाद सूत्र, नौगांव: राज्य कर्मचारी घोषित करने तथा उचित मानदेय देने सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं का धरना जारी रहा। उन्होंने शीघ्र मांगों का निस्तारण करने की मांग की।

साथ ही संगठन व सरकार के साथ 2018 में हुए समझौते पर अमल करने की मांग की। इस मौके पर संगीता चौहान, हेमलता, कुसुम लता, अंजना, पुष्पा, प्रियंका शिववाला, रानी, मोनिका, आरती, भारती, उर्मिला, पुष्पा, संतोषी, गीता, शांता, शोभा नेगी, शारदा, कुसुम भंडारी आदि मौजूद थे। खेमराज भट्ट बने अध्यक्ष

नैनबाग: थत्यूड़ क्षेत्र के सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन की बैठक में लंबित समस्याओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर कार्यकारिणी का भी गठन किया गया, जिसमें खेमराज भट्ट को अध्यक्ष चुना गया।

कार्यकारिणी में बचनदास भारती को सचिव, चंद्र सिंह रावत संयोजक व शांति प्रसाद गौड़ को कोषाध्यक्ष चुना गया। नवनियुक्त अध्यक्ष खेमराज भट्ट ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की लंबित समस्याओं को निराकरण किया जाएगा। इस मौके पर जनार्दन प्रसाद कोठारी, जगदीश प्रसाद नौटियाल, हर्षमणी नौटियाल, महिपाल सिंह पंवार, सुरेंद्र बिजल्वाण, रतनमणी, किशोरी लाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी