प्रशासन ने जीवन रेखा से जुड़े विभाग किए अलर्ट

जागरण संवाददाता उत्तरकाशी जनपद के ऊंचाई वाले गांवों में सीजन की पहली बर्फबारी गत रविव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 05:57 PM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 05:57 PM (IST)
प्रशासन ने जीवन रेखा से  जुड़े विभाग किए अलर्ट
प्रशासन ने जीवन रेखा से जुड़े विभाग किए अलर्ट

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : जनपद के ऊंचाई वाले गांवों में सीजन की पहली बर्फबारी गत रविवार रात और सोमवार दिन में हुई है। इसके साथ ही अब बर्फबारी का सीजन शुरू हो गया है। ताजा बारिश बर्फबारी से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम के मिजाज को देखते हुए जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं साथ ही पर्याप्त मात्रा में शीतकाल का खाद्यान्न पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए हैं। गंगोत्री और गंगोत्री धाम के साथ ही गंगा घाटी के हर्षिल, सुक्की, मुखवा, धराली, यमुना घाटी में खरसाली, जानकीचट्टी, पुरोला ब्लाक के सरबडियार तथा मोरी ब्लॉक की हरकीदून घाटी के सांकरी आदि गांवों हर वर्ष बर्फबारी से ढक जाते हैं। इन गांवों को जोड़ने वाली सड़कें और रास्ते भी अवरुद्ध हो जाती हैं। इसके अलावा गांवों में बिजली आपूर्ति और संचार सेवा भी प्रभावित होती है। समय पर खाद्यान्न नहीं पहुंचा तो खाद्यान्न का भी संकट बन जाता है। इस बार ऐसी स्थिति न आए, इसके लिए जिलाधिकारी ने जीवन रेखा से जुड़े विभागों को अलर्ट किया है। जिससे आमजन को सीमांत क्षेत्र में परेशानी न हो। इसके

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि संबंधित विभागों को अलर्ट रहने को कहा गया गया है। बीआरओ, एनएच, लोनिवि एवं पीएमजीएसवाई को बर्फबारी वाले इलाकों में यातायात को सुचारू रखने के लिए जगह-जगह मशीनें व कर्मचारी तैनात करने के आदेश दिए गए हैं। कुछ क्षेत्रों के ग्रामीण शीतकाल में ऊंचाई वाले क्षेत्रों से निचले इलाकों में आ जाते हैं। ऐसी स्थिति में किसी को कोई परेशानी न हो इसको भी देखा जा रहा है। इसके अलावा खाद्यपूर्ति विभाग को समय पर शीतकाल का एडवांस खाद्यान्न सीमांत सरकारी राशन विक्रेताओं तक पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी