डा. आंबेडकर जयंती पर बाजपुर में युवाओं ने निकाली बाइक रैली

बाजपुर में डा.भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में निकाली गई बाइक रैली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 05:22 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 05:22 PM (IST)
डा. आंबेडकर जयंती पर बाजपुर में युवाओं ने निकाली बाइक रैली
डा. आंबेडकर जयंती पर बाजपुर में युवाओं ने निकाली बाइक रैली

संवाद सहयोगी, बाजपुर : डा.भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में समिति से जुड़े युवाओं व कार्यकर्ताओं ने नगर में बाइक रैली के साथ ही रथ शोभायात्रा निकाली। इस दौरान नीले रंग का अबीर-गुलाल भी खूब उड़ाया गया व आतिशबाजी की गई।

बुधवार को काफी संख्या में समिति से जुड़े युवा आंबेडकर पार्क गांधीनगर में एकत्र हुए जहां से बाइक रैली व रथ पर विराजमान बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा की शुरुआत की गई, जोकि मुख्यमार्ग रोड, भगत सिंह चौक, बेरिया रोड, मोहल्ला राजीव नगर, हल्द्वानी बस अड्डा, रामराज रोड, चीनी मिल, मुड़िया कला रोड, चकरपुर, रेलवे क्रासिग, गुरुद्वारा साहिब से होते हुए पुन: आंबेडकर पार्क में पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान युवाओं ने जमकर अबीर-गुलाल भी उड़ाया जिससे रैली में शामिल सभी लोग नीले रंग में रंगे नजर आए। कुछ युवाओं द्वारा जमकर आतिशबाजी भी की गई। इस मौके पर बब्बूराम सागर, कमल दास, यतिन सागर, सुमित सागर, धनराज भारती, अंकित सागर, प्रदीप सागर, अशोक कुमार, राजकिशोर, प्रेम सिंह, मनोज कुमार, डोरी लाल सागर, संजय आंबेडकर, प्रताप सागर, गंगा सागर, संजीव सागर, राजकुमार, सुनील सागर आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। बाबा साहब के आदर्शाें पर चलने का संकल्प

रैली निकालने से पूर्व डा.भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह समिति की ओर से आंबेडकर पार्क परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत खंड शिक्षाधिकारी हवलदार प्रसाद, डीआर बाराकोटी, बब्बूराम सागर, कमल दास आदि द्वारा संयुक्त रूप से बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। आसपास के गांवों से भी पहुंचे सैकड़ों युवा

भारत रत्न बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर की जयंती पर नगर में निकली बाइक रैली में हिस्सा लेने आसपास के कई गांवों के सैकड़ों युवाओं ने भी शिरकत की। इस दौरान युवा जब तक सूरज-चांद रहेगा, डा.भीमराव आंबेडकर का नाम रहेगा.., बाबा साहब भीड़राम आंबेडकर अमर रहें.. तथा जय भीम के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। गले में नीला पटका व चहरे व कपड़ों पर लगा नीले रंग में सराबोर युवाओं में जोश और जुनून देखते ही बन रहा था, जोकि बाबा साहब के प्रति उनका अगाध लगाव को भी दर्शा रहा था। रैली में शामिल ट्रैक्टरों ने बढ़ाई शोभा

रैली में सबसे आगे रथ पर विराजमान बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा, पीछे पैदल युवा, इनके पीछे बाइक तथा सबसे पीछे दर्जनों ट्रैक्टरों पर सवार युवा पंक्तिबद्ध तरीके से चल रहे थे। इन ट्रैक्टरों की वजह से रैली की शोभा भी बढ़ गई तथा लोगों के जेहन में वर्ष के शुरुआत में निकली किसान ट्रैक्टर रैली की यादें ताजा हो गईं।

chat bot
आपका साथी