बाजपुर के हरिपुरा में युवाओं को लगी वैक्सीन

बाजपुर में ग्रामीण क्षेत्र हरिपुरा हरसान में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण शुरू।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 12:18 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 12:18 AM (IST)
बाजपुर के हरिपुरा में युवाओं को लगी वैक्सीन
बाजपुर के हरिपुरा में युवाओं को लगी वैक्सीन

संवाद सहयोगी, बाजपुर : ग्रामीण क्षेत्र हरिपुरा हरसान में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को भी कोरोना वायरस से बचाव को कोविशील का टीकाकरण लगना प्रारंभ हो गया है जिसमें प्रतिदिन 100 युवाओं को टीकाकरण करने का लक्ष्य मिला है।

गुरुवार को सीएचसी हरिपुरा हरसान में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के महिला-पुरुषों को टीकाकरण की शुरूआत की गई जिसमें प्रथम दिन 100 में से 90 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। डा.सौरभ सिंह चौहान, डा.प्रेम सिंह, सायरा बेगम आदि ने केंद्र पर पहुंचे युवक-युवतियों के वैक्सीनेशन किया गया। बताया गया कि जो लोग अपने मोबाइल इत्यादि संसाधनों के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर ला रहे हैं उन्हीं के टीकाकरण किया जा रहा है जिसमें 18 वर्ष पूर्ण कर चुके महिला-पुरुषों में से प्रतिदिन 100 को ही टीकाकरण किया जा सकेगा। वहीं पहले दिन केंद्र पर पहुंचे 18 प्लस उम्र के युवक-युवतियों को शुरुआत में वहां इस उम्र के लोगों के टीकाकरण किए जाने की जानकारी प्राप्त नहीं होने की बात कही गई जिसको लेकर काफी देर तक वहां उहापोह की स्थिति बनी रहीं। बाद में अधिकारियों से संपर्क करने के पश्चात सुबह करीब 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर से वैक्सीन पीएचसी हरिपुरा पहुंची, तब जाकर वैक्सीनेशन का काम शुरू हो पाया। वहीं सूचना मिलने पर बरहैनी चौकी प्रभारी बसंत प्रसाद भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने व्यवस्था बनवाने के साथ ही लोगों से संयमित रहकर टीकाकरण में सहयोग करने की अनुरोध किया। इस मौके पर समाजसेवी वीरेंद्र सिंह बिष्ट, खीम सिंह दानू, मुकेश कुमार, सरोज आदि ने भी व्यवस्था बनवाने में सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी