सीमा पर जवान के साथ बर्बरता से भड़के युवक कांग्रेस कार्यकर्ता

संवाद सहयोगी, खटीमा : पाक सैनिकों द्वारा बीएसएफ जवान से की गई बर्बरता से युवक कांग्रेस कार्यकर्ता भड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 04:53 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 04:53 PM (IST)
सीमा पर जवान के साथ बर्बरता से भड़के युवक कांग्रेस कार्यकर्ता
सीमा पर जवान के साथ बर्बरता से भड़के युवक कांग्रेस कार्यकर्ता

संवाद सहयोगी, खटीमा : पाक सैनिकों द्वारा बीएसएफ जवान से की गई बर्बरता से युवक कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क उठे हैं। उन्होंने इसके विरोध में पाकिस्तान सरकार का पुतला फूंका। साथ ही केंद्र सरकार से पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग की।

युवक कांग्रेस कार्यकर्ता शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में तहसील पहुंचे। उन्होंने तहसील गेट पर पाक सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान उनका कहना था कि पाक सेना के जवानों ने भारत के बीएसएफ जवान के साथ जिस तरह की बर्बरता की है। वह अमानवीय है। जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पूर्व आतंकवाद खत्म करने को लेकर बड़े-बड़े वायदे किए थे। जो कोरे साबित हुए। प्रधानमंत्री बिना बुलावे के लिए कभी पाकिस्तान चले जाते हैं। केंद्र की कमजोरी के चलते पाकिस्तान के हौंसले बुलंद हैं। केंद्र को पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का मुंह तोड़ जबाव देना चाहिए। इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष पंकज कुमार, मो. ताहिर, मो. अराफत, मनोज लोहनी, दीपक चंद, पंकज टम्टा, अजहर अंसारी, सिद्दकी अहमद, मुकेश कुमार, प्रियम पांडे, अनुज राना, रवि दिवाकर, अवधेश सागर, राहुल कुमार, श्याम बहादुर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी