भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर मांगी समृद्धि

भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर शुक्रवार को प्रतिष्ठानों में हवन-यज्ञ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:59 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:59 PM (IST)
भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर मांगी समृद्धि
भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर मांगी समृद्धि

जागरण टीम, रुद्रपुर/ दिनेशपुर : भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर शुक्रवार को प्रतिष्ठानों में हवन-पूजन हुआ। उद्योगों में भी मशीनों की विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा से समृद्धि की कामना की गई। शहर में तीनों सब स्टेशन व रोडवेज वर्कशाप में भी कार्यक्रम हुए।

एसडीओ अंशुल मदान ने बताया कि सब स्टेशन भदईपुरा, नवोदय व मटकोटा में हवन-पूजन में अवर अभियंता पारुल कुमार, अवर अभियंता राजेश सैनी, अवर अभियियंता कुलदीप सैनी, लाइनमैन रूप बसंत, लाइनमैन नरेंद्र कुमार ने भाग लिया। मशीनों की पूजा की गई। रोडवेज में भी हवन- पूजन कर मशीनों की पूजा की गई। इस मौके पर एआरएम राकेश कुमार, फोरमैन उमेश जोशी, चरनजीत सिंह, दयाशंकर सैनी, मंजीत कौर, दिनेश, श्रीनिवास, योगेश आदि मौजूद थे।

वहीं, दिनेशपुर में लोहे के कारोबार से जुड़े लोगों ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की। आइटीआइ, मैजिक यूनियन, टेंपो यूनियन, मछली बाजार में भी भव्य पूजा हुई। टुकटुक यूनियन ने नगर में विश्वकर्मा की शोभायात्रा यात्रा निकाली। इस मौके पर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार, सब्जी यूनियन अध्यक्ष कृष्ण कुमार, मैजिक यूनियन अध्यक्ष तरुण जोददार, सत्यजीत विश्वास, हेलो सुभाष मंडल, अशोक मलिक, शंकर बैरागी, केशव मलिक आदि थे।

------------

फैक्ट्रियों में मशीनों की पूजा

सितारगंज : क्षेत्र के औद्योगिक संस्थान सिडकुल में ला-ओपाला आरजी लिमिटेड, एक्शन बालाजी, पारले बिस्किटस प्राइवेट लिमिटेड, एसडी पॉलीटेक, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट लिमिटेड, रैकिट बेनकीजर, तारा हेल्थ फूड्स व शक्तिफार्म के विश्वास एंड कंपनी में पूजा-अर्चना कर उद्योगों के फलने-फूलने की कामना की गई। इस दौरान सितारगंज सिडकुल इंडस्ट्रीयल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके गुप्ता, भरत सहगल, श्याम प्रसाद विश्वास, शिवम विश्वास आदि थे।

------------ विश्वकर्मा... सफाई अभियान चलाया संवाद सहयोगी, खटीमा : राजकीय जनजाति औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना के बाद परिसर में सफाई अभियान भी चलाया गया। इस दौरान संस्थान के अधीक्षक वीरेंद्र कुमार, हरीश चंद्र, प्रमोद पोखरिया, मकेश राना, त्रिलोक चंद, विकास राना, शैलेश सक्सेना आदि मौजूद थे।

33केवी उपसंस्थान झनकट में पूर्व प्रधान कल्याण सिंह बिष्ट ने विश्वकर्मा की पूजा की। बाद में भंडारा हुआ। इस मौके पर अधिशासी अभियंता चंदन सिंह वसनेत, एसडीओ अनुज त्रिपाठी, जेई मोहन परगाई, पवन उप्रेती, गिरीश पाठक आदि मौजूद थे।

इधर, कोतवाली में विश्वकर्मा पूजा पर शस्त्रों का पूजन हुआ। इस मौके पर कोतवाल नरेश चौहान, एसएसआइ लक्ष्मण सिंह जगवाण, केएस देव, जगत सिंह शाही, हेड मोर्हिरर महावीर सिंह डांगी, भुवन ओली, तपेंद्र जोशी, नासिर हुसैन आदि मौजूद थे। इसके अलावा खटीमा फाइबर्स फैक्ट्री, पॉलीप्लैक्स कारखाना एवं ईस्टर इंडस्ट्रीज में भी पूजा की गई। वहीं, नोजगे पब्लिक स्कूल, डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी, अक्ष्लया पब्लिक स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, हेल्पलाइन पब्लिक स्कूल में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन हुआ।

chat bot
आपका साथी