पदोन्नति समेत विभिन्न मांगों को लेकर लामबंद हुए कर्मी

ाटीमा में पेयजल तकनीकी-फील्डकर्मचारी संगठन से जुडे़ कर्मी पदोन्नति समेत विभिन्न मांगों को लेकर लामबंद हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:32 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:32 PM (IST)
पदोन्नति समेत विभिन्न मांगों को लेकर लामबंद हुए कर्मी
पदोन्नति समेत विभिन्न मांगों को लेकर लामबंद हुए कर्मी

संवाद सहयोगी, खटीमा : पेयजल तकनीकी-फील्डकर्मचारी संगठन से जुडे़ कर्मी पदोन्नति समेत विभिन्न मांगों को लेकर लामबंद हो गए हैं। उन्होंने समस्याओं का निस्तारण न होने पर बुधवार से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

जल संस्थान से जुडे़ तकनीकी व फील्ड कर्मियों ने गुरुवार को बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्मी लंबे अर्से से विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। जिनके निस्तारण के लिए समय-समय पर उच्चाधिकारियों को अवगत भी कराया जा चुका है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने अभियंता कार्यालय के कर्मियों के साथ वेतन आहरित करने, लंबित चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान करने, कर्मचारी आवासों कर रंगाई-पुताई कराने, वेतन तिथियों का विवरण देने, सेवानिवृत्त कर्मियों की पत्रावली प्रेषण का वितरण देने, टयूबवेल सेट का भवन निर्माण कराने, पदोन्नति लाभ देने, सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन उपलब्ध कराने, टीडीएस कटौती राशि का भुगतान करने आदि मांगें की। इस मौके पर फील्ड कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष भगत सिंह यादव, शंकरदत्त जोशी, दयानंद जोशी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी