टायर फटने से बाइक पर बैठी महिला गिरी, मौत

सितारगंज में टायर फटने से बाइक पर पीछे बैठी बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 12:00 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 12:00 AM (IST)
टायर फटने से बाइक पर बैठी महिला गिरी, मौत
टायर फटने से बाइक पर बैठी महिला गिरी, मौत

जागरण संवाददाता, सितारगंज : टायर फटने से बाइक पर पीछे बैठी बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को डांक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।

बलीनगर निवासी मुन्नी बेगम 60 पत्नी असगर शाह गुरुवार को अलीनगर निवासी कश्मीर सिंह पुत्र गुरुदयाल सिंह के साथ बाइक से पुलभट्टा स्थित अपनी बहन के घर से वापस आ रही थी। रास्ते में नया गांव के पास पहुंचे उनकी बाइक का पिछला टायर फट गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सामने खड़ी ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर पीछे बैठी मुन्नी झटक कर दूर जा गिरी, जिससे उसके सिर में काफी गंभीर चोटें आईं। चालक कश्मीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मुन्नी को मृत घोषित कर दिया और गंभीर हालत बताकर कश्मीर हायर सेंटर रेफर कर दिया।

चलती बाइक में टायर में फंसा दुपट्टा, महिला की मौत

जासं, सितारगंज : चलती बाइक की टायर में दुपट्टा पर जाने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई।

खटीमा दिया चादपुर ग्राम निवासी बृजेश वह उसकी पत्नी असमी 22 अपने एक साल के बच्चे के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। जैसे ही वे बमनपुरी सिसौना पहुंचे बाइक पर बैठी असमी का दुपट्टा बाइक के टायर की चपेट में आ गया। जिससे उसके गले में फंदा कस गया और वो सड़क पर गिर गई। वहीं घायल अवस्था में असमी को आपातकालीन एंबुलेंस की मदद से नगर स्थित सीएचसी सेंटर लाया गया जहा डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

chat bot
आपका साथी