युवक की मौत के लिए पत्नी व साले को ठहराया जिम्मेदार

बाजपुर में युवक द्वारा फांसी लगाकर मौत को गले लगाने के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्‍‌नी और साले पर किया केस।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:45 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 12:05 AM (IST)
युवक की मौत के लिए पत्नी व साले को ठहराया जिम्मेदार
युवक की मौत के लिए पत्नी व साले को ठहराया जिम्मेदार

संवाद सहयोगी, बाजपुर : युवक द्वारा फांसी लगाकर मौत को गले लगाने के मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर उसकी पत्नी व साले के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

ग्राम महेशपुरा निवासी दिनेश चंद्रा पुत्र सोहनलाल ने तहरीर में कहा है कि उसके पुत्र विक्रम उर्फ विक्की का विवाह 29 जून 2020 को मोहल्ला गांधीनगर सुल्तानपुर पट्टी निवासी ज्योति पुत्री राजाराम के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही ज्योति विक्रम को नाजायज रूप से परेशान करती थी। इतना ही नहीं उससे बेहतर अपने नौकरों को बताती थी। इसी बीच 27 मार्च 2021 को वह गाली-गलौज करके अपना सारा सामान लेकर मायके चली गई। एक अप्रैल को विक्रम अपनी पत्नी को लेने सुल्तानपुर पट्टी गया तो ज्योति व उसके भाई देव सिंह ने मारपीट कर उसे आत्महत्या के लिए उकसाया गया। इसी बीच 6 अप्रैल को ज्योति ने पुत्र को जन्म दिया तो विक्रम भी अपने बेटे को मिलने अस्पताल पहुंच गया, लेकिन उसकी पत्नी व उसके भाई ने फिर से दु‌र्व्यवाहर कर भगा दिया। 13 अप्रैल को विक्रम अपने नवजात पुत्र से मिलने के लिए ज्योति के मायके सुल्तानपुर पट्टी गया तो उसके भाई और ज्योति ने बुरी तरह मारपीट करते हुए पुन: आत्महत्या के लिए उकसाया गया जिसके चलते विक्रम काफी परेशान रहने लगा जिसे स्वजनों द्वारा समझाया जाता रहा, लेकिन इसी बीच उसने 18 अप्रैल को दोपहर बाद 3 से 4 बजे के बीच घर के एक कमरे में साड़ी से फंदा बनाकर अपनी जान दे दी है। आत्महत्या से पूर्व अपनी बहन के मोबाइल से वीडियो बनाते हुए अपनी मौत के लिए ज्योति व साले देव सिंह को जिम्मेदार ठहराया गया। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतक की पत्नी ज्योति व साले देव सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी