बारदाना नहीं होने के कारण क्रय केंद्रों पर गेहूं डंप

रुद्रपुर के गेहूं क्रय केंद्रों में बारदाना न होने से किसानों को तौल कराने में समस्या उत्पन्न हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 12:25 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 12:25 AM (IST)
बारदाना नहीं होने के कारण क्रय केंद्रों पर गेहूं डंप
बारदाना नहीं होने के कारण क्रय केंद्रों पर गेहूं डंप

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : बारदाना न होने से किसानों को तौल कराने में समस्या उत्पन्न हो रही है। कई दिनों से क्रय केंद्रों पर खरीद ठप है। किसान ट्रैक्टर ट्राली किराए पर लेकर गेहूं लेकर क्रय केंद्र पहुंच रहे हैं तो उन्हें बारदाना न होने का हवाला दिया जा रहा है। ऐसे में मौसम बिगडृने से क्रय केंद्रों पर पड़ा गेहूं सुरक्षित नहीं है। गेहूं की खरीद एक अप्रैल से आरंभ हुई। अब तक करीब साढ़े सात लाख क्विंटल की तौल हो चुकी है। ऊधम सिंह नगर में एक सप्ताह पहले तक साढ़े पांच लाख क्विंटल गेहूं की खरीद हुई। कुमाऊं में साढ़े 18 लाख क्विंटल खरीद का लक्ष्य रखा गया है लेकिन पिछले 10 दिनों से केंद्रों पर बारदाना नहीं होने से खरीद प्रभावित है। रविवार को भी खरीद नहीं हुई। क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। कुछ इक्का दुक्का किसान पहुंचे भी तो उन्हें बारदाना न होने का हवाला देकर वापस लौटा दिया गया। ऐसे में लक्ष्य पूरा करना विभाग के लिए इस बार चुनौती साबित होगी। पिछली बार की अपेक्षा इस बार गेहूं खरीद अब तक 70 फीसद अधिक हुई है, जिसके चलते अधिकारी भी सुस्त पड़ गए हैं। खाद्य विभाग बारदाना पहुंचने की बात कर रहा है तो सहकारिता विभाग के अधिकारी इस बात को नकार रहे हैं। डीआर नीरज बेलवाल ने बताया कि रविवार शाम तक बारदाना पहुंचने की संभावना है। जिसके बाद सोमवार से खरीद प्रारंभ हो सकेगी। इधर, क्रय केंद्रों में खरीदारी नहीं होने के कारण किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित हैं। उन्हें गेहूं का सुरक्षित रखने की चिंता सता रही है।

chat bot
आपका साथी