शहीदों की बदौलत खुले में सांस ले रहे हम

कारगिल विजय दिवस को जिले में शौर्य दिवस के रूप में मनाते हुए शहीद सैनिकों को नमन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:41 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:41 PM (IST)
शहीदों की बदौलत खुले में सांस ले रहे हम
शहीदों की बदौलत खुले में सांस ले रहे हम

जाटी, रुद्रपुर : कारगिल विजय दिवस को जिले में शौर्य दिवस के रूप में मनाते हुए शहीद सैनिकों को नमन किया गया। पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु, विधायक राजकुमार ठुकराल, अध्यक्ष वन विकास निगम सुरेश परिहार, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कारगिल युद्ध में शहीद हवलदार पदम राम व राइफलमैन अमित नेगी के चित्रों पर पुष्पचक्र अर्पित किए।

कार्यक्रम में डीएम रंजना ने कहा कि वीर शहीदों के परिवारों के प्रति हमारा जो दायित्व बनता है, उसे हमें पूरा करना चाहिए। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि शहीदों के कारण ही हम खुले में सांस ले पा रहे हैं। एसएसपी कुंवर ने कहा कि अधिकारियों-कर्मचारियों को सैनिकों व भूतपूर्व सैनिकों के कार्यों को वरीयता के आधार पर पूर्ण करना चाहिए। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन रंजीत सेठ ने कहा कि इस युद्ध में देश के 527 जवान शहीद हुए। जिसमें प्रदेश के 75 व जनपद के दो जवान शमिल हैं। 1363 जवान घायल हुए। इस मौके पर एडीएम जगदीश चंद्र कांडपाल, ओसी एनएस नबियाल, मुक्ता मिश्रा, संयुक्त विशाल मिश्रा, जनप्रतिनिधियों व भूतपूर्व सैनिक, सैनिक कारगिल परिषद के अध्यक्ष सूबेदार हरक सिंह कार्की, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी भगवत सिंह आदि मौजूद थे। बेहड़ ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

संसू, गदरपुर : पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ ने ग्राम नवाबगंज में शहीद बलजीत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अरोरा, सुभाष बेहड़,प्रीत ग्रोवर, मनीष चौधरी, वरुण कपूर, भीम ठुकराल आदि थे।

---------

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाया शौर्य दिवस

जागरण संवाददाता, सितारगंज : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष रणधीर सिंह बल के प्रतिष्ठान पर कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया। शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान नगर महामंत्री मुख्त्यार अंसारी, मीडिया प्रभारी वसीम मियां, दयानन्द सिंह, संदीप बावा, सददाम मलिक, शकील अंसारी, रणजीत सिंह राणा आदि थे।

chat bot
आपका साथी