गांवों में पानी को लेकर मचा हाहाकार

संवाद सहयोगी, खटीमा : गर्मियां बढ़ते ही क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया है। नगर व इससे लगे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 May 2018 04:53 PM (IST) Updated:Thu, 17 May 2018 04:53 PM (IST)
गांवों में पानी को लेकर मचा हाहाकार
गांवों में पानी को लेकर मचा हाहाकार

संवाद सहयोगी, खटीमा : गर्मियां बढ़ते ही क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया है। नगर व इससे लगे आस पास के ग्रामीण इलाकों में लोग बूंद-बूंद साफ पानी के लिए तरस गए हैं। मजबूरन उन्हें हैंडपंपों के पानी का प्रयोग करना पड़ रहा है।

गर्मी बढ़ने के साथ ही क्षेत्र में पेयजल का संकट गहराता जा रहा है। पहले से ही जल संस्थान सीमित संसाधनों से उपभोक्ताओं की प्यास बुझाने का प्रयास कर रहा है। उस पर विभाग ने समस्या को और विकराल बना दिया है। कई दिनों से विभाग उपभोक्ताओं को मानक के अनुरूप पेयजल मुहैया नहीं करा पा रहा है। बिजली कटौती व लाइनों में होने वाले फाल्ट से पेयजल का भंडारण न हो पाने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेता है। जिसके बाद शहर के कई मोहल्लों में पानी की एक बूंद भी उपभोक्ताओं को नसीब भी नहीं हुई। जिसमें सितारगंज मार्ग, परिहार गली, ब्लॉक गली, हिलव्यू कॉलोनी, कुर्माचल कालोनी, डिग्री कालेज मार्ग, भूड़ महोलिया आदि मोहल्ले शामिल हैं। मोहल्लेवासियों का कहना है कि उनके घर में पानी न आने से काफी दिक्कतें हो रही हैं। दिनचर्या प्रभावित हो गई है। इधर साफ पेयजल न मिल पाने पर उपभोक्ता हैंडपंप का पानी इस्तेमाल करने को विवश हैं। इसी पानी से वे अपने दैनिक कार्य निपटा रहे हैं। वहीं ऊर्जा निगम के एसडीओ अंबिका यादव का कहना है कि विभाग की ओर से शहर क्षेत्र में कोई कटौती नहीं की जा रही है। बिजली प्रर्याप्त मात्रा में आपूर्ति की जा रही है। यदा-कदा फाल्ट होने पर ही कटौती की जाती है।

chat bot
आपका साथी