वाह रे जिला प्रशासन : काम अधूरा भुगतान कर दिया पूरा

रुद्रपुर में मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्य 2021 को लेकर जिला प्रशासन कितना गंभीर है इसकी बानगी एक के बाद एक सामने आ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 04:11 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 04:11 AM (IST)
वाह रे जिला प्रशासन : काम अधूरा भुगतान कर दिया पूरा
वाह रे जिला प्रशासन : काम अधूरा भुगतान कर दिया पूरा

बृजेश पांडेय, रुद्रपुर

मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्य 2021 को लेकर जिला प्रशासन कितना गंभीर है, इसकी बानगी एक के बाद एक सामने आ रही है। कभी जिले के 179 मतदेय स्थलों में कोई भी दावे आपत्ति न आने का मामला सामने आता है तो कभी दिव्यांगों के नाम ही सूची से नदारद होते हैं। फिर से कार्य को पूरा करने के निर्देश मिलने पर न तो इसे अधिकारी गंभीरता से ले रहे हैं और न ही बीएलओ, जबकि पुनरीक्षण कार्य के लिए करीब 70 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

ऊधमसिंह नगर में मतदाताओं को जोड़ने के लिए एवं नामावली दुरुस्त करने के लिए अब तक करीब 70 लाख रुपये खर्च किए गए, लेकिन कार्य पूरा नहीं हो सका है। दरअसल विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक कराया गया। इसके लिए जिले के 1380 मतदेय स्थलों में इतने ही बीएलओ लगाए गए। हर 10 से 15 बीएलओ पर एक सुपरवाइजर एवं तहसीलदार तथा एसडीएम की ड्यूटी मानीटरिग करने के लिए लगाई गई थी। इसके लिए मानदेय प्रति बीएलओ छह हजार रुपये, सुपरवाइजर 12 हजार रुपये, लेकिन कोविड के चलते मानदेय घटाकर बीएलओ के 4200 रुपये एवं सुपरवाइजर के 8400 रुपये दिए गए। इसके अलावा 30 फीसद शेष राशि प्रस्तावित है। अब बात करते हैं भुगतान की तो अब तक कुल 1380 बीएलओ को 4200 प्रति हिसाब से 57 लाख 96 हजार रुपये एवं 130 सुपरवाइजर को 8400 प्रति सुपरवाइजर के हिसाब से 10 लाख 92 हजार रुपये यानी कुल 68 लाख 88 हजार रुपये खर्च हो चुके हैं। कई मतदेय स्थलों में दावे आपत्तियां न मिलने व अब तक दिव्यांगों की मैपिग एवं चिह्नीकरण का कार्य पूरा नहीं किया गया है। कुछ दिन पूर्व दैनिक जागरण में साढ़े छह हजार दिव्यांगों को किया लिस्ट से बाहर खबर प्रकाशित होने पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी ईआरओ, एसडीएम को 15 मार्च तक दिव्यांगों के मैपिग कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कार्य की लगातार मानीटरिग के दौरान दो मार्च को सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीसी बुडलाकोटी ने सभी एसडीएम को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि एक मार्च तक की रिपोर्ट में 10 हजार 198 में से 6225 दिव्यांगों का मैपिग एवं चिह्नीकरण किया गया है। जबकि 3973 अब भी शेष हैं। कहा है कि कार्य में बेहद धीमी गति लाई जा रही है। उन्होंने जिन बीएलओ स्तर से डेटा नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है उनके खिलाफ कार्रवाई कर आख्या मांगी है।

..........

दिव्यांगों के मैपिग एवं चिह्नीकरण कार्य के लिए फिर से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए उन्हें 15 मार्च का समय दिया गया है। समय पर कार्य पूरा न करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

-उत्तम सिंह चौहान, एडीएम व उप जिला निर्वाचन अधिकारी यूएस नगर

chat bot
आपका साथी