रुद्रपुर में सड़क निर्माण की निम्न गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने अभियंता का किया घेराव

ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के निर्माण में ठेकेदारों की तरफ से गुणवत्ता का ध्यान नहीं देने पर लोगों ने आक्रोश जताया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 12:10 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 12:10 AM (IST)
रुद्रपुर में सड़क निर्माण की निम्न गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने अभियंता का किया घेराव
रुद्रपुर में सड़क निर्माण की निम्न गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने अभियंता का किया घेराव

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के निर्माण में ठेकेदारों की तरफ से गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। इससे समय के पूर्व ही सड़कें खराब हो गई। इसके बाद भी ठेकेदारों ने इस तरफ न कोई ध्यान दिया और न ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की। इसे लेकर मंगलवार को विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ लोकनिर्माण विभाग पहुंचे ग्राम सभा खानपुर पूर्व के ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता का घेराव कर आक्रोश जताया। सभी पांच सड़कों का निर्माण जल्द कराने की मांग की।

मंगलवार को विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ लोक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता मनोज दास का घेराव किया। सभी ने सड़कों की गुणवत्ता दुरुस्त किए जाने की मांग की। ग्रामीणों के साथ पहुंचे विधायक ने कहा कि खानपुर पूर्व व मुड़िया खानपुर होते हुए सड़क, खटीमा-पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग में गांव कंटोपा से खानपुर नंबर दो को जाने वाली सड़क, गांव मोहनपुर नंबर दो से खानपुर नंबर दो तक, जाफरपुर-दिनेशपुर से गांव खानपुर नंबर दो तक जा रही सड़क, खानपुर नंबर दो से हरीनगर धर्मनगर होते हुए चौधरी इंद्रपाल के घर से होते हुए जा रही सड़क का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए। साथ ही इसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए। अधिशासी अभियंता ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इन सड़कों का निर्माण शुरू किया जाएगा। जो भी ठेकेदार इनको बनाएंगे उनके सख्त हिदायत दी जाएगी कि वह गुणवत्ता का यदि ध्यान नहीं रखेंगे तो उन पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। घेराव करने वालों में कौशल विश्वास, विशन सिंह, सुदर्शन विश्वास, विभूति सिकदर,पवन सिकदार, मनोज विश्वास, राजू, इंद्रजीत सिकदार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी