पशु चिकित्सालय की टीम एलएसडी वायरस पीड़ित पशुओं का ले रही सैंपल

काशीपुर स्थित प्रतापपुर के एक डेयरी फार्म में कुछ गायों को एलएसडी वायरस होने की पुष्टि के बाद पशु चिकित्सक अलर्ट।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 04:52 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 04:52 PM (IST)
पशु चिकित्सालय की टीम एलएसडी वायरस पीड़ित पशुओं का ले रही सैंपल
पशु चिकित्सालय की टीम एलएसडी वायरस पीड़ित पशुओं का ले रही सैंपल

जागरण संवाददाता, काशीपुर : काशीपुर स्थित प्रतापपुर के एक डेयरी फार्म में कुछ गायों को एलएसडी वायरस होने की पुष्टि होने के बाद पशु चिकित्सालय की टीम सतर्कता बरत रही हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए पशु चिकित्सालय विभाग की तरफ से डॉक्टरों की टीम अलग-अलग इलाकों में जाकर पशुओं से सैंपल ले रही है। पशु चिकित्सालय की टीम ने खटीमा और सितारगंज से पशुओं के सैंपल ली। सैंपल लेने के बाद जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है। यही नहीं टीम डॉक्टरों की द्वारा पशु पालकों को सावधानी बरतने के लिए हिदायत दी जा रही है।

ऊधम सिंह नगर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल सिंह धामी ने बताया कि जिस भी इलाके में वायरस की सूचना मिल रही है। वहां पर डॉक्टरों की टीम भेजकर पशुओं के सैंपल लिए जा रहे हैं। यह वायरस बाहरी मक्खी और मच्छरों के काटने से पशुओं को हो रहा है। इसलिए पशु पालकों को हिदायत दी जा रही है कि वह समय-समय पर पशुओं के ठिकाने पर दवाओं का छिड़काव करवाएं। इसके साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए हिदायत दी जा रही है। डॉ गोपाल सिंह धामी ने बताया कि काशीपुर में कुछ गायों में एलएसडी वायरस की पुष्टि होने के बाद टीम द्वारा अलग-अलग इलाकों से पशुओं के सैंपल लिए जा रहे हैं। पशु डॉक्टरों की टीम ने खटीमा और सितारगंज से पशुओं के सैंपल लिया है। उन्होंने बताया कि वायरस को लेकर किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, यह वायरस दुधारू पशुओं का दूध कम बल्कि कर देता है, लेकिन मौत पर कोई असर नहीं पड़ता है। काशीपुर के डेयरी फॉर्म संचालक को हिदायत देकर वायरस पशुओं को अलग-अलग करवा दिया गया है। काशीपुर-प्रतापपुर के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जीएस मैदोलिया ने बताया कि अन्य पशु पालकों को घबराने की जरूरत नहीं है।

chat bot
आपका साथी