वाहन स्वामियों ने खनन क्षेत्र में किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, सुल्तानपुरपट्टी : खनन पट्टा धारकों पर रॉयल्टी शुल्क के साथ रास्ते के नाम पर अवै

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 06:21 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 06:21 PM (IST)
वाहन स्वामियों ने खनन क्षेत्र में किया प्रदर्शन
वाहन स्वामियों ने खनन क्षेत्र में किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, सुल्तानपुरपट्टी : खनन पट्टा धारकों पर रॉयल्टी शुल्क के साथ रास्ते के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित वाहन स्वामियों ने खनन क्षेत्र में प्रदर्शन किया।

  शुक्रवार को उपखनिज ढुलान के कारोबार से जुड़े वाहन स्वामी एकत्रित होकर कोसी नदी के खनन पट्टा क्षेत्र मे पहुंचे। जहां तौल कांटे के पास वाहनों को खड़ा करके विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया गया। उनका कहना है कि कोसी नदी के स्वीकृत खनन पट्टों से उपखनिज चुगान की एवज में कुछ पट्टाधारक अपनी मनमानी कर रहे हैं। वह प्रत्येक वाहन से रॉयल्टी शुल्क का तीन गुना शुल्क वसूल रहे हैं। इतना ही नहीं रॉयल्टी के साथ ही करीब 100 रुपये अलग से रास्ते का शुल्क जोड़ा जा रहा है, जिससे वाहन स्वामियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वाहन स्वामी कुछ पैसे बचाने के लिए यदि रॉयल्टी से अधिक उपखनिज भरते हैं, तो अधिकारियों द्वारा पकड़े जाने पर भारी जुर्माने का डर बना रहता है।

उनका यह भी कहना था कि स्थानीय पुलिस, प्रशासन व खनन विभाग के अधिकारी भी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। वाहन स्वामियों ने रॉयल्टी शुल्क कम करने की पुरजोर मांग की है। इस मौके पर सचिन सैनी, कुलदीप, विक्की, बबलू, हरी, रवि सैनी, रोशन लाल, चंद्रप्रकाश, कासिम हुसैन, जफर, मुनव्वर, राजीव बख्शी, छोटू, राज सैनी, राजपाल सैनी, रामपाल सैनी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी