जिले में हर्षोल्लास से मनाई गई वसंत पंचमी

रुद्रपुर में जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में वसंत पंचमी धूमधाम से मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 06:50 PM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 06:50 PM (IST)
जिले में हर्षोल्लास से मनाई गई वसंत पंचमी
जिले में हर्षोल्लास से मनाई गई वसंत पंचमी

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में वसंत पंचमी धूमधाम से मनाई गई। मंदिरों, पंत विवि सहित शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने वीणा वादिनी मां सरस्वती का पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगीं। इस दौरान प्रसाद भी वितरित किए गए। विद्या की राजधानी पंत विवि में देर शाम तक मां सरस्वती की वंदना गूंजती रही। कहीं कहीं मां सरस्वती की शोभायात्रा निकाली गई तो कही मूíत स्थापित कर पूजन हवन कर माता सरस्वती का आशीर्वाद लिया। कुछ स्थानों पर रंगारंग कार्यक्रम हुए।

पंत विवि के शिवालिक छात्रावास में छात्र अधिष्ठाता डा. बृजेश सिंह के तत्वावधान में मंगलवार को मां सरस्वती की मूíत स्थापित की गई। जहां हवन पूजन के साथ विवि के शिक्षकों, विद्याíथयों व कर्मचारियों ने मां सरस्वती की पूजा की। वार्डन डा. राजीव रंजन कुमार, सहायक छात्रावास अभिरक्षक डा. बीस चन्चाल, प्रबंधक बीएस कुलियाल की देखरेख में कार्यक्रम हुआ। योगेश कुमार, रोशन, नेहा,अंजलि, संगीता, आभा, इंदू, अविनाश, नवनीत आदि ने पूरा सहयोग किया। डा. राजीव रंजन ने बताया कि बुधवार सुबह को मूíत का विसर्जन बेनी नदी में किया जाएगा। रुद्रपुर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज, एसबीएस डिग्री कालेज सहित अन्य शैक्षिक संस्थानों में रंगारंग कार्यक्रम हुए। सितारगंज में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में शिक्षकों व विद्याíथयों ने मां सरस्वती की झांकी निकाली। वहीं इस कार्यक्रम के बाद प्रबंधन समिति की ओर से प्रसाद वितरण किया गया। जयपुरिया स्कूल में पूजन के साथ ही पतंगबाजी का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर अजीत सिंह जोशन, अमन, राजू हरियाणवी, कीíत बल्लभ, तुलाराम मौजूद रहे। इधर, गदरपुर में स्वर ज्ञान संगीत विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. आरके महाजन ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम किए। इस मौके पर गुरविदर सिह्र रोहतास प्रजापति, निशांत सिघल, आकाश रावत, लवप्रीत सिंह, तनुजा पांडे, सर्वजीत सिंह, सिमरन पाल सिंह, विपुल प्रजापति, अमित ढीगड़ा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी