वैक्सीन खत्म, मायूस होकर लौटे लोग

रुद्रपुर में वैक्सीनेशन के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 05:13 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 05:13 PM (IST)
वैक्सीन खत्म, मायूस होकर लौटे लोग
वैक्सीन खत्म, मायूस होकर लौटे लोग

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : वैक्सीनेशन के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं। मगर डोज की मांग के अनुरूप उपलब्धता नहीं हो पा रही है। बीती एक अगस्त को मिली 27 हजार डोज दो दिन में ही खत्म हो गई। देहरादून से 40 हजार डोज की खेप मंगलवार को देर शाम तक स्टोर पहुंचने की उम्मीद है।

जिले को कम से कम रोज 10 हजार डोज की जरूरत है, लेकिन मांग के अनुसार इतनी डोज की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 18 से 44 वर्ष के लिए जिले में लगभग 50 से अधिक वैक्सीनेशन सेंटर्स खोले गए हैं, जिनमें इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एक अगस्त को 27 हजार डोज देहरादून से मिली थी। दो दिन बंपर तरीके से वैक्सीनेशन के कारण मंगलवार को सुबह सभी सेंटर्स पर डोज पूरी तरह खत्म नजर आई, जिससे बड़ी संख्या में लोग मायूस होकर बिना डोज लगवाए ही लौटने को मजबूर हुए। रुद्रपुर मेडिकल कालेज में जहां रोजाना एक हजार से 1500 डोज लग रही थीं। यहां पर भी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सन्नाटा पसरा रहा। साथ ही मौके पर कोई बताने के लिए नहीं था जिससे शहर में दूसरे वार्डों खासकर दिनेशपुर से भी आई महिलाओं को बिना डोज लगवाए ही लौटना पड़ा। एसीएमओ डा. हरेंद्र मलिक ने बताया कि कुछ सेंटर्स पर सोमवार की शाम को बची 400 डोज थी जिनको लगाया गया। देर रात तक देहरादून से चली 40 हजार वैक्सीन की डोज पहुंच जाएगी, जिसके बाद बुधवार को वैक्सीनेशन सुचारू हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी