खटीमा में 2952 लोगों को लगाई वैक्सीन की डोज

खटीमा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीमांत के एक दर्जन गांवों में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 12:18 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 12:26 AM (IST)
खटीमा में 2952 लोगों को लगाई वैक्सीन की डोज
खटीमा में 2952 लोगों को लगाई वैक्सीन की डोज

जाटी, खटीमा : स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीमांत के एक दर्जन गांवों में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 18 वर्ष आयु वर्ग से अधिक के 2952 युवाओं को वैक्सीनेशन की डोज दी गई। इसके अलावा 292 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई।

क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके इसी उद्देश्य से सोमवार को जगह-जगह कैंप आयोजित किए गए। नागरिक अस्पताल के कोरोना नोडल अधिकारी डा. वीपी सिंह ने बताया कि राधा स्वामी परिसर में 613, झनकट में 476, नूरी मस्जिद में 240, नागरिक अस्पताल में 369, देवरी में 221, चकरपुर में 196, श्रीपुर बिछुवा में 234, बंडिया में 111, प्रतापपुर में 121, देवकला में 122, पचपेड़ा में 132 एवं गांधीनगर में 117 लोगों का टीकाकरण किया गया जबकि देवकला में 93, पचेपड़ा में 107 व गांधीनगर में 92 लोगों की कोरोना जांच हेतु सैंपल लिए गए। टीकाकरण शिविर में उमड़ी भीड़ जाटी, सुल्तानपुर पट्टी : अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहली बार 18 साल से अधिक उम्र के 220 लोगों को टीका लगाया गया। लोगों में खासा उत्साह दिखा।

केंद्र में सोमवार को सुबह से ही वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की कतार लगनी शुरू हो गई। देखते ही देखते काफी भीड़ जमा हो गई। केंद्र प्रभारी डा.सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि केंद्र में पहली बार वैक्सीनेशन लगाई जा रही है। सोमवार को 220 टीके लगे हैं, जिसमें 45 वर्ष से ऊपर तीन तथा 18 से 44 वर्ष तक के 217 युवाओं को वैक्सीन लगाई गई।उत्तर-प्रदेश के शहरों के करीब 50 लोगों को भी वैक्सीन लगाई गई है। केंद्र के अंतर्गत आने वाले गांव महेशपुरा, कनौरा, कनौरी, जगन्नाथपुर, रामजीवनपुर, फौजी कॉलोनी, गांव बाजपुर, हरलालपुर, रम्पुरा शाकर, सुल्तानपुर पट्टी, रतनपुरा में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।। टीम में आसमा, आरती पाल, शिवेंद्र कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी