सर्वर खराब होने से एक घंटे तक बाधित रहा वैक्सीनेशन

रुद्रपुर में कोरोना से बचाव को चल रहा वैक्सीनेशन शुक्रवार को सर्वर ख्में खराबी के चलेत घंटे भर ठप रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:27 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:27 PM (IST)
सर्वर खराब होने से एक घंटे तक बाधित रहा वैक्सीनेशन
सर्वर खराब होने से एक घंटे तक बाधित रहा वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता,रुद्रपुर : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार चल रहे वैक्सीनेशन में दो दिनों से तेजी दिखाई दे रही है। मुख्यालय से 50 हजार वैक्सीन की डोज बीती मंगलवार को मिलने के बाद गुरुवार को जहां 24 हजार से अधिक डोज लगाई गई थी। शुक्रवार को सुबह से ही सभी सेंटर्स पर एक बार फिर लोगों की लाइन डोज के लिए लगी दिखाई दीं। मेडिकल कालेज में सर्वाधिक भीड़ उमड़ी। यहां पर मुख्य गेट तक महिलाओं व पुरुषों की लाइन पहुंच गई। इसी बीच एक घंटे तक अपरान्ह एक बजे से सर्वर ठप हो जाने के बाद वैक्सीनेशन बंद हो गया। अपरान्ह तीन बजे से सर्वर दुरुस्त होते ही वैक्सीनेशन शुरू हो गया।

जिले के सभी सेंटर्स पर 18 से 44 वर्ष के लोगों को पहली डोज लगवाने के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है। इसके पीछे कारण यह है कि बीते एक माह से वैक्सीन की डोज इस वर्ग के लिए उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। जब डोज की उपलब्धता हुई तो अचानक भीड़ सेंटर्स पर आने लगी। जिसका प्रभाव यह हुआ कि डोज के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने देहरादून से पांच लाख डोज मांगी थी ताकि भीड़ को देखते हुए बेहतर व्यवस्था करने में दिक्कतें न हो। लेकिन डोज बहुत कम ही आवंटित हो पा रही है। शुक्रवार को भी सुबह नौ बजे से ही लोगों ने सभी आठों ब्लाकों में लाइनों में लगकर वैक्सीन की डोज ली। पूर्वान्ह 12 बजे तक स्थिति यह हो गई कि कोविन एप पोर्टल का सर्वर ही बैठ गया। जिससे रुद्रपुर में मेडिकल कालेज सहित दूसरे सेंटर्स पर वैक्सीनेशन का क्रम टूट गया। करीब एक घंटे के बाद अपरान्ह तीन बजे सर्वर ने सुचारू रूप से काम करना शुरू किया और डोज लगनी शुरू हुई। महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइनें लगाई गईं। इस बार जो डोज आवंटित की गई है उसमें पहली व दूसरी डोज दोनेां लगाई जा रही है। एसीएमओ डा. हरेंद्र मलिक ने बताया कि शुक्रवार को देर रात तक छह हजार कोवैक्सीन की डोज पहुंच जाएगी। जिसके बाद कुछ और राहत मिलने की उम्मीद है। मेडिकल कालेज में वैक्सीन की डोज लगाए जाने की जिम्मेदारी संभाल रही एएनएम दीपा जोशी ने बताया कि सर्वर में दिक्कत के कारण एक घंटे तक डोज नहीं लग सकी। बाद में सर्वर ठीक हो जाने के बाद वैक्सीनेशन शुरू हो गया। शुक्रवार को कम से कम शाम तक 800 डोज लगाए जाने की उम्मीद है। बीती गुरुवार को भी 700 डोज लगाई गई थी।

chat bot
आपका साथी