कोरोना जांच रिपोर्ट न मिलने पर बाजपुर सीएचसी में हंगामा

रानीखेत में प्रस्तावित आर्मी भर्ती रैली में शामिल होने के लिए जरूरी आरटीपीसीआर रिपोर्ट न मिलने पर हंगामा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 05:06 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 05:06 PM (IST)
कोरोना जांच रिपोर्ट न मिलने पर बाजपुर सीएचसी में हंगामा
कोरोना जांच रिपोर्ट न मिलने पर बाजपुर सीएचसी में हंगामा

संवाद सहयोगी, बाजपुर : रानीखेत में प्रस्तावित आर्मी भर्ती रैली में शामिल होने के लिए जरूरी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट नहीं मिलने पर अभ्यर्थी सरकारी अस्पताल के गेट पर धरने पर बैठ गए। जांच रिपोर्ट मिलने पर ही हंगामा बंद किया।

रानीखेत में दो मार्च को प्रस्तावित आर्मी भर्ती रैली में 72 घंटे की कोविड-19 जांच रिपोर्ट के बिना प्रवेश नहीं दिए जाने के आदेश हैं। ऐसे में करीब 150 अभ्यर्थियों ने 26 फरवरी को सीएचसी में आरटीपीसीआरजांच करवाई। समय से जांच रिपोर्ट नहीं मिलने पर सोमवार को सैकड़ों अभ्यर्थी सुबह करीब साढ़े आठ बजे सीएचसी पहुंचे। आधा घंटे तक भी जब रिपोर्ट नहीं मिली तो रामराज रोड पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी बीच तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान, एसएसआइ जसविदर सिंह ने लोगों को किसी तरह शांत किया।गया। गेट लगाने व अभद्रता पर भड़के अभ्यर्थी

अस्पताल में भीड़ बढ़ती देख सीएचसी अधीक्षक डा. पंकज माथुर ने मुख्य गेट बंद करा दिया। इससे गुस्साए अभ्यर्थियों ने छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक दिवाकर व उपाध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में हंगामा शुरू कर दिया। अधीक्षक से तीखी नोकझोंक भी हुई। अतिरिक्त काउंटर लगा किया जांच रिपोर्ट का वितरण

कोरोना जांच रिपोर्ट वितरण कार्य शुरू होते ही अभ्यर्थियों में धक्का-मुक्की करने लगे। जिससे वहां अव्यवस्था फैल गई जिसके चलते सीएमएस डा.पंकज माथुर ने चार अतिरिक्त काउंटर लगवाकर कोरोना जांच रिपोर्ट वितरण किया गया। इसके बाद ही व्यवस्था सुचारु हो पाई। अभ्यर्थियों ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की अव्यवस्था के चलते घंटों धूप में खड़ा रहना पड़ा। कई अभ्यर्थी तो दो-तीन दिन से अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं। स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं बताया गया।

chat bot
आपका साथी