खटीमा और काशीपुर में सट्टा लगाते दो युवक गिरफ्तार

खटीमा और काशीपुर में पुलिस ने सट्टा लगा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:22 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:22 PM (IST)
खटीमा और काशीपुर में सट्टा लगाते दो युवक गिरफ्तार
खटीमा और काशीपुर में सट्टा लगाते दो युवक गिरफ्तार

जाटी, खटीमा- काशीपुर : पुलिस खटीमा और काशीपुर में सट्टा लगा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

खटीमा में बाजार पुलिस चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने मंगलवार देर रात इस्लामनगर में गश्त के दौरान मोहल्ले के शेर खां चौक पर सट्टा लगा रहे वार्ड तीन निवासी हसमत अली उर्फ मजले को पकड़ लिया। तलाशी में 3641 रुपये आदि मिला। चौकी प्रभारी सिंह ने बताया कि टीम में एचसीपी बुद्घि बल्लभ पांडे, नासिर हुसैन आदि थे। काशीपुर में जुआ खेलते पकड़ा

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस के पास छापामारी कर सट्टे की खाईबाड़ी करते जनपद रामपुर के ग्राम मसवासी निवासी इकरार पुत्र अखलाक को गिरफ्तार कर सट्टे की पर्चियां, 2780 रुपये समेत अन्य सामान बरामद किया। आरोपित का 13 जुआ एक्ट में चालान कर न्यायालय में पेश किया है। सात वर्षीय बालिका से दुष्कर्म में पाक्सो एक्ट में केस

रुद्रपुर : ट्रांजिट कैंप थाना अंतर्गत सात वर्षीय मासूम से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। ट्रांजिट कैंप निवासी मूंगफली का ठेला लगाने वाला वृद्ध पड़ोस में रहने वाली सात वर्षीय मासूम को बहला फुसला कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। तीन दिन से बच्ची को गुमसुम देख कर जब उसके परिवार के लोगों ने पूछा तब मामले का पता चला। इससे स्वजन आक्रोशित हो गए और मूंगफली के ठेले पर पहुंच कर वृद्ध को पकड़कर पीट दिया। देखते ही देखते वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक तक आरोपित फरार हो गया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित नेतराम के खिलाफ पाक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। सीओ अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच उप निरीक्षक रीता चौहान कर रही हैं।

---

chat bot
आपका साथी