बाजपुर में लकड़ी से लदे दो वाहनों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बाजपुर में वन विभाग की टीम ने लकड़ियों से लदे वाहनों समेत दो आरोपितों को पकड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Jun 2020 11:36 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jun 2020 11:36 PM (IST)
बाजपुर में लकड़ी से लदे दो वाहनों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बाजपुर में लकड़ी से लदे दो वाहनों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, बाजपुर :

वन विभाग की टीम ने रविवार को शीशम समेत अन्य कीमती लकड़ियों से लदे दो वाहन पकड़े। दोनों वाहनों के चालकों को गिरफ्तार कर तीन अन्य के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया।

प्रभागीय वनाधिकारी तराई केन्द्रीय वन प्रभाग वन क्षेत्राधिकारी बरहैनी रूप नारायण गौतम के नेतृत्व में रविवार को टीम ने जीरो प्वाइंट पड़किया के रास्ते पर शीशम से भरी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी। गौतम ने बताया कि पिकअप समेत दो वाहनों को जांच के लिए रोका तो ट्रैक्टर ट्राली में जलौनी प्रकोष्ठ के नीचे 12 नग शीशम की लकड़ी बरामद हुई। ट्रैक्टर चालक सलीम पुत्र कुर्बान अली निवासी धीमरखेडा गदरपुर ने पूछताछ में बताया कि यह लकड़ी झगड़पुरी निवासी रईश, झब्बू एवं श्याम सिंह ने गदगदिया रेज के प्लांटेशन वाले प्लाट से सफाई कर भरवाई है। पिकअप चालक ने अपना नाम अजय सिंह निवासी मझरा हसन बताया। गाड़ी चेक करने पर पिकअप में लगभग चार क्विंटल सोख्ता भरा हुआ था। लकड़ियां जब्त कर वाहनों को कब्जे में करने के साथ ही ट्रैक्टर चालक सलीम, पिकअप चालक अजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। दोनों चालकों समेत झब्बू, रईश एवं श्याम सिंह के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीम में वन दरोगा हरीश सिंह कैड़ा, लक्ष्मण सिंह जीना, वन आरक्षी दीपक नेगी, जय प्रकाश सिह यादव, राजेन्द्र प्रसाद आर्य आदि सम्मलित थे।

chat bot
आपका साथी