कोतवाली में दो पक्ष भिड़े, एसएसआइ ने खदेड़ा

रुद्रपुर में बालाजी मंदिर और उससे सटे जमीन के बीच में खंभा लगाए जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 05:30 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 05:30 PM (IST)
कोतवाली में दो पक्ष भिड़े, एसएसआइ ने खदेड़ा
कोतवाली में दो पक्ष भिड़े, एसएसआइ ने खदेड़ा

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : बालाजी मंदिर और उससे सटे जमीन के बीच में खंभा लगाए जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस पर दोनों पक्ष के काफी लोग कोतवाली पहुंच गए। जहां पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। यह देख एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी ने कोविड 19 के नियमों का हवाला देते हुए लोगों को खदेड़ दिया। साथ ही मौके पर मौजूद कांस्टेबल की भी क्लास लगाई।

काशीपुर रोड स्थित दानपुर से आगे बालाजी का मंदिर है। शुक्रवार को मंदिर और पास की जमीन के बीच एक पक्ष ने खंभा लगा दिया था। इसे लेकर मंदिर पक्ष और जमीन स्वामी के बीच विवाद हो गया था। मामला पुलिस तक पहुंचा तो बीट कांस्टेबल ने दोनों पक्षों को शनिवार सुबह कोतवाली बुला लिया। बताया जा रहा है कि कोतवाली में दोनों पक्षों के काफी लोग पहुंच गए। इस दौरान पुलिस के समक्ष ही आपस में उलझ गए। कोतवाली में लोगों का जमावड़ा देख और कोविड 19 का उल्लंघन होता देख एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी वहां पहुंच गए। उन्होंने लोगों को कोरोना का हवाला देते हुए कोतवाली से बाहर खदेड़ते हुए कहा कि जिन पक्षों के बीच विवाद हुआ है। वहीं रूके, अन्य लोग चले जाए। इसके बाद एसएसआइ ने बीट कांस्टेबल की भी लोगों की भीड़ कोतवाली में बेवजह एकत्र करने पर क्लास ली। एसएसआइ ने पुलिस कर्मियों से कहा कि कोविड को लेकर जगह जगह लोगों को जागरूक किया जा रहा है और कोतवाली में बेवजह भीड़ न लगने दिया जाए। केवल पीड़ितों को बुलाया जाए, उनके साथ आने वाले अन्य लोगों को बाहर ही रोक लिया जाए।

chat bot
आपका साथी