बाजपुर में कार की टक्कर से बाइक सवार दो पुलिस कर्मी गंभीर

बाजपुर में सड़क हादसे में दोराहा पुलिस चौकी में तैनात दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 12:25 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 12:25 AM (IST)
बाजपुर में कार की टक्कर से बाइक सवार दो पुलिस कर्मी गंभीर
बाजपुर में कार की टक्कर से बाइक सवार दो पुलिस कर्मी गंभीर

संवाद सहयोगी, बाजपुर : सड़क हादसे में दोराहा पुलिस चौकी में तैनात दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नगर के एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया, जहा से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। आनन-फानन में ही सीओ वंदना वर्मा व एसएसआइ जसविंदर सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए तथा घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने हादसे के बाद मौके से भागने का प्रयास कर रहे आरोपित कार चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

हादसा मंगलवार की देर सायं करीब साढ़े सात बजे का है। दोराहा पुलिस चौकी में तैनात कास्टेबल हरकिशन व दीपक कुमार बाइक पर दोराहा से डाक लेकर कोतवाली जा रहे थे। इसी बीच दोराहा-बाजपुर मुख्यमार्ग पर गंदे नाले के नजदीक तेज गति से दोराहा की तरफ जा रही स्विफ्ट डी-जार कार संख्या (यूपी16/एएस8846) के चालक ने अनियंत्रित होकर बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार दोनों सिपाही वाहन समेत सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर जमा हुए राहगीरों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया और तत्काल नगर के निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहा से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सूचना पर सीओ वंदना वर्मा, एसएसआइ जसविंदर सिंह, दोराहा चौकी प्रभारी अरविंद बहुगुणा मय फोर्स के अस्पताल पहुंच गए और दोनों घायल सिपाहियों को हल्द्वानी के लिए भेजने की व्यवस्था की गई। इसके पश्चात इन अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर जाच-पड़ताल की। वहीं हादसे के बाद मौके से फरार होने का प्रयास कर रहे आरोपित कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घायल दोनों सिपाही अभी हाल ही में स्थानातरण होकर दोराहा आए थे। घटना के चलते अस्पताल व मौके पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।

chat bot
आपका साथी