ज्येष्ठ ब्लाक उप पुमुख ने बाजपुर सीएचसी को दिए दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

बाजपुर में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए सीएचसी को एक परिवार ने दिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:45 PM (IST)
ज्येष्ठ ब्लाक उप पुमुख ने बाजपुर सीएचसी को दिए दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
ज्येष्ठ ब्लाक उप पुमुख ने बाजपुर सीएचसी को दिए दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

संवाद सहयोगी, बाजपुर : कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के चलते मौतों का सिलसिला बढ़ रहा है और बाजपुर के भी दर्जनों परिवारों ने अपनों को खोया है। ऐसे में पूर्व ब्लॉक प्रमुख दीनदयाल सिंह भुल्लर परिवार द्वारा मदद को हाथ बढ़ाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए गए।

सोमवार को ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख जोराबर सिंह भुल्लर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और स्वर्गीय सरदार दीनदयाल सिंह भुल्लर, सरदार करनैल सिंह की याद में दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मौके पर मौजूद सीएमएस डा.पंकज माथुर को प्रदान करते हुए कहा कि यह हमारा मानवीय दायित्व है कि हम थोड़ी-थोड़ी मदद कर अपने शहर के अस्पताल को आधुनिक सुविधा प्रदान कर सकें। ऐसे में उनका छोटा सा स्वयं का प्रयास है और आगे आवश्यकता पड़ने पर वह हमेशा सेवा को तत्पर रहेंगे। वहीं उन्होंने चिकित्सकों की कमी पर सरकार व स्थानीय विधायक कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य से अनुरोध किया कि वह जनपद के चिकित्सा प्रभारी मंत्री हैं, ऐसे में बाजपुर में चिकित्सकों की कमी होना उचित नहीं है। आपके स्तर से उपकरण लगवाए जा रहे हैं, ऑक्सीजन पाइप लाइन, अल्ट्रासाउंड, डिजीटल एक्स-रे मशीन आदि लगवाई जा रही हैं, लेकिन इनको संचालित करने के लिए व लोगों को बाजपुर से बाहर न जाना पड़े इसके लिए मूलभूत आवश्यकता चिकित्सकों की है, जो मंत्री जी के प्रयासों से ही संभव है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि जल्द ही उनकी मांग पर बाजपुर को चिकित्सक मिलेंगे, ऐसा उन्हें विश्वास है। इस मौके पर गुरमुख सिंह सोमी, महल नामधारी, आजम खान समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी