तीन पार्को सहित दो प्रमुख चौराहों का होगा कायाकल्प

काशीपुर में पंत पार्क सहित ऐतिहासिक चैती चौराहा व रामनगर चौराहे का जल्द कायाकल्प किया जायेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:02 PM (IST)
तीन पार्को सहित दो प्रमुख चौराहों का होगा कायाकल्प
तीन पार्को सहित दो प्रमुख चौराहों का होगा कायाकल्प

जागरण संवाददाता, काशीपुर : पंत पार्क सहित ऐतिहासिक चैती चौराहा व रामनगर चौराहे का जल्द कायाकल्प किया जाएगा। काशीपुर स्थित ऐतिहासिक पार्क पन्त पार्क स्टेशन रोड पर वार्ड नंबर 18 में लगभग एक करोड बीस लाख से होगा कायाकल्प होगा। बुधवार को जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, नगर निगम महापौर उषा चौधरी, क्षेत्रीय पार्षद गुरविदर सिंह चंडोक ने पार्क दोनों चौराहों का दौरा किया व डीमारकेशन किया।

जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि काशीपुर के ऐतिहासिक पार्क गोविद बल्लभ पार्क का कायाकल्प किया जाना है। इसमें एक करोड़ 18 लाख रुपये की आएगी। पंडित गोविद बल्लभ पार्क में एक हिस्से में किड्स जोन बनाया जाएगा।

..........

चैती चौराहा और रामनगर चौराहे पर बनेगा गोल चक्कर

शहर के ऐतिहासिक चैती चौराहे व रामनगर चौराहे पर 25-25 लाख की लागत से गोल चक्कर का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ गोल चक्कर के बीच में फव्वारा भी लगाया जाएगा। रामनगर चौराहे के पास एक छोटा पार्क भी प्रस्तावित किया गया है। सड़क के ठीक किनारे निगम के जमीन पर प्रस्तावित पार्क में ग्रीन ग्रास के साथ बैठने के लिए कुíसयां भी लगाई जाएंगी।

chat bot
आपका साथी