नशा सुंघाकर लूटे ई-रिक्शा के साथ दो दबोचे

रुद्रपुर में नशा सुंघाकर लूटे गए ई-रिक्शा के साथ पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 11:28 PM (IST)
नशा सुंघाकर लूटे ई-रिक्शा के साथ दो दबोचे
नशा सुंघाकर लूटे ई-रिक्शा के साथ दो दबोचे

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : नशा सुंघाकर लूटे गए ई-रिक्शा के साथ पुलिस ने उत्तर प्रदेश के दो शातिर दबोच लिए। उन पुलिस उनका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है। दोनों उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले थे। दीपावली के बाद से यहां आदर्श कॉलोनी में रह कर एक रेस्टारेंट में काम कर रहे थे।

कोतवाली में सीओ सदर अमित कुमार ने शनिवार को कोतवाली में खुलासा करते हुए बताया कि रिकू निवासी भूरारानी से 20 नवंबर व अकरम निवासी पहाड़गंज रुद्रपुर से 24 नवंबर को बदमाशों ने नशा सुंघाकर टुकटुक लूट लिया था। उनके होश में आने पर सूचना दिए जाने पर पुलिस हरकत में आ गई थी। पुलिस टीम ने तुरंत ही काम करते हुए सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए थे। जिसके आधार पर बदमाश चिह्नित कर लिए गए थे। शुक्रवार शाम पुलिस को बदमाशों के ई-रिक्शा ठिकाने लगाने ले जाने की सूचना मिली तो उनको घेराबंदी कर दबोच लिया। पकड़े गए दोनों बदमाशों ने अपने नाम महेश चंद्रा पुत्र देवी दास निवासी सब्जी मंडी वाली गली थाना बारादरी बरेली सिटी व जीतू कश्यप पुत्र रामवतार निवासी बिहारीपुर सिविल लाइन चमन गढि़या चौराहा बरेली बताया है। उनके पास से लूटे गए दोनों ई-रिक्शा नंबर यूके 06 इआर 1629 व यूके 06 इआर 2667 बरामद कर लिए। सीओ अमित कुमार ने बताया दोनों का बारादरी थाने से संपर्क कर पुराना इतिहास खंगाला जा रहा है।

------------

सत्यापन नहीं तो रेस्टोरेंट स्वामी का होगा चालान

ई-रिक्शा लूट में शामिल दोनों आरोपितों को जेल भेजने के बाद पुलिस उनके यहां रहने के ठिकाने की जांच में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक एनएन पंत ने बताया महेश चंद्रा रेस्टारेंट में हलवाई का काम करता था। रेस्टोरेंट स्वामी द्वारा इनका सत्यापन न कराए जाने की दशा में उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी