काशीपुर में शराब से लदी कार समेत दो गिरफ्तार

काशीपुर में शराब तस्करी के एक मामले का कुंडा पुलिस ने पर्दाफाश किया। दो आरोपित पकड़े गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:32 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:32 PM (IST)
काशीपुर में शराब से लदी कार समेत दो गिरफ्तार
काशीपुर में शराब से लदी कार समेत दो गिरफ्तार

जागरण टीम, काशीपुर : शराब तस्करी के एक मामले का कुंडा पुलिस ने पर्दाफाश किया। कुंडा थाना पुलिस ने चेकिग के दौरान फर्राटा भर रही कार को रोककर उसमें से तस्करी की अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद करते हुए दो कारोबारियों को दबोच कर जरूरी पूछताछ के बाद उनका चालान करते हुए प्रयुक्त कार को सीज कर दिया। थानाध्यक्ष कुंडा अरविद चौधरी ने बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग 60 हजार के आसपास है। कार्यवाही के बारे में पता चला है कि कुंडा थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली की हुंडई सैंटरो कार संख्या यूके 04 एन/1182 मैं अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप लादकर उसे खपत के लिए महफूज ठिकाने की ओर ले जाया जा रहा है। इसी सूचना पर हरकत में आई पुलिस टीम ने मंडी चौकी के समीप सघन तरीके से चेकिग अभियान चलाकर उधर से होकर फर्राटा भर रही कार को रोक लिया। तलाशी लेने पर कार में कुल अंग्रेजी शराब की 9 पेटियां बरामद हुई। कार्यवाही के दौरान दो कारोबारी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस की कड़ी पूछताछ में दोनों ने अपना नाम ग्राम सैधना खेड़ा, थाना सोरसा, जनपद हरदोई, उत्तर प्रदेश तथा हाल टांडा चौराहा काशीपुर निवासी शुभम जायसवाल पुत्र रमेश जायसवाल तथा दूसरे ने अपना नाम हरिनगर वार्ड नंबर 16 रुद्रपुर निवासी रामसिंह पुत्र रामपाल बताया। पुलिस द्वारा पूछने पर दोनों ने बताया कि बरामद शराब की खेप वह खपत करने के इरादे से काशीपुर से जसपुर ले जा रहे थे। एस आओ कुंडा अरविद चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों में शुभम जायसवाल सेल्समैन है जबकि राम सिंह कि शराब कारोबार से जुड़ा है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शराब तस्करों से जरूरी पूछताछ के बाद प्रयुक्त कार को कब्जे में लेकर सीज करते हुए उनका धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत चालान कर दिया।

-------------- 4.10 ग्राम स्मैक के साथ युवक को पकड़ा

नानकमत्ता : पुलिस ने युवक को 4.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को पुलिस टीम ने बाऊली साहिब तिराहे को जाने वाले रास्ते पर ग्राम दीननगर थाना नानकमत्ता निवासी जसवंत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह को पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से पारदर्शी पन्नी में करीब 4.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपित ने बताया कि वह नानकमत्ता क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में नशेड़ियों को स्मैक बेचने का काम करता है। पुलिस गिरफ्तार युवक के पुराने अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष योगेश कुमार, एसआई नवीन बुधानी, एसआई धर्मेंद्र आर्या, कांस्टेबल लोकेश तिवारी थे।

chat bot
आपका साथी