खटीमा में बिजली लाइन पर गिरा पेड़, आठ घंटे बिजली गुल

खटीमा में गर्मी शुरूहोते ही बिजली का संकट गहराना शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 09:42 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:36 PM (IST)
खटीमा में बिजली लाइन पर गिरा पेड़, आठ घंटे बिजली गुल
खटीमा में बिजली लाइन पर गिरा पेड़, आठ घंटे बिजली गुल

संवाद सहयोगी, खटीमा: गर्मी शुरू होते ही बिजली का संकट गहरना शुरू हो गया है। उपभोक्ताओं को कभी फाल्ट तो कभी अघोषित कटौती की मार झेलनी पड़ रही है। इस बीच 11 हजार केवी विद्युत लाइन पर पेड़ की टहनी गिरने से चकरपुर फीडर से जुड़े 2500 हजार उपभोक्ताओं को पूरी रात अंधकार में रहना पड़ा।

कंजाबाग सब स्टेशन से चकरपुर फीडर से जुड़े बिगराबाग, बिल्हैरी, चकरपुर, कुटरा, मझरा, आलावृद्घि, चटिया, नौगवांनाथ, पटिया, गौहर पटिया, महतगांव, बूढ़ाबाग आदि गांवों के करीब ढाई हजार उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जाती है। शनिवार की देर रात तेज हवा चलने से कुटरा के समीप 11 हजार केवी विद्युत लाइन पर पेड़ की टहनी गिर गई। ऐसे में समूचे क्षेत्र की आपूर्ति बाधित हो गई। देर रात फाल्ट आने से आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। एक दिन पूर्व चकरपुर बाजार में ट्रांसफार्मर का तार टूटने की वजह से पूरी रात बिजली बाधित हुई थी। ऊर्जा निगम के अवर अभियंता पवन उप्रेती ने बताया कि लाइन में फाल्ट आने की सूचना पर रविवार की सुबह निगम कर्मियों फाल्ट ठीक करने के लिए रवाना कर दिया गया। करीब सात बजे लाइन में गिरी पेड़ की टहनी को हटाकर आपूर्ति को सुचारु कराया। इसके चलते करीब आठ घंटे आपूर्ति बाधित रही। आठ घरों में पकड़ी विद्युत चोरी

बाजपुर: ऊर्जा निगम की टीम ने रविवार को बिजली चोरी करते आठ लोगों का पकड़कर विद्युत अधिनियम की धारा 135 के अन्तर्गत मामला दर्ज किया।

उपखंड अधिकारी गुलशन बुलानी के नेतृत्व में टीमों ने इटव्वा व बन्नाखेडा में अभियान चलाकर कनेक्शन चेक किए।

सरजीत सिंह ,हरदीप सिंह ,जसवन्त सिंह,जरनैल सिंह,मंगल सिंह निवासी इटव्वा ,रवि सिंह ,जगदीश यादव,राजेन्द्र सिंह बन्नाखेड़ा को बिजली चोरी करते पकड़ा। सभी के कनेक्शन काट कर मीटर जब्त कर लिए। बन्नाखेडा पुलिस चौकी में मामले दर्ज कराए गए हैं। टीम में ओमप्रकाश शर्मा अवर अभियन्ता सतर्कता, राकेश कुमार सिंह सहायक अभियन्ता सतर्कता,किशोर कुमार अवर अभियन्ता जसविन्दर सिंह लाईन कर्मी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी