बिजली कटौती से भड़के व्यापारी, अधिशासी अभियंता को घेरा

रुद्रपुर में अघोषित विद्युत कटौती से खफा व्यापारियों ने नवोदय फीडर में अधिशासी अभियंता का घेराव कर आक्रोश जताया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:34 PM (IST)
बिजली कटौती से भड़के व्यापारी, अधिशासी अभियंता को घेरा
बिजली कटौती से भड़के व्यापारी, अधिशासी अभियंता को घेरा

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : अघोषित विद्युत कटौती से खफा व्यापारियों ने नवोदय फीडर में अधिशासी अभियंता का घेराव कर आक्रोश जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण में नियमों में ढील के बीच बाजार खुलने लगे हैं। ऐसे में अघोषित बिजली कटौती से व्यापार प्रभावित हो रहा है।

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गुरुवार को अधिशासी अभियंता प्रदीप बिष्ट का घेराव कर आक्रोश जताया। बाद में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाजार खुलने वाले रोस्टर के दिन बिजली कटौती की जा रही है। कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में 50 दिन तक बाजार बंद रहा। अब क‌र्फ्यू में ढील के बाद बाजार खुलने लगे हैं, लेकिन बिना सूचना के ही बिजली कटौती कर दी जा रही है, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी कटौती की जाए, इसकी सूचना भी व्यापार मंडल को दी जाए, जिससे किसी प्रकार की दिक्कत न हो। अधिशासी अभियंता ने कहा कि मंगलवार को टीम को ध्यान नहीं रहा कि उस दिन बाजार खुलने का रोस्टर है। बाद में पता चल सका जिससे कटौती को लेकर सूचना नहीं दी जा सकी। आगे से वह व्यवस्था करेंगे कि कटौती जब भी हो इसकी सूचना व्यापार मंडल को दी जाए। व्यापारियों ने कहा कि बिजली कटौती से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे व्यापारी भी चौपट हो रहा है। ज्ञापन देने वालों में मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री हरीश अरोरा, मनीष गोस्वामी, अनिल रावत, आकाश, कपिल सचदेवा, जयप्रकाश गौतम, रवि सिडाना, सोनू चावला शामिल थे।

chat bot
आपका साथी