रुद्रपुर में र्इंट से लदी ट्रालियां सीज, 42 हजार जुर्माना

रुद्रपुर में ईंट में जीएसटी चोरी के खिलाफ जीएसटी प्रवर्तन टीम की कार्रवाई जारी है। ईट लदी ट्रालियां सीज कीं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 01:05 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 01:35 PM (IST)
रुद्रपुर में र्इंट से लदी ट्रालियां सीज, 42 हजार जुर्माना
रुद्रपुर में र्इंट से लदी ट्रालियां सीज, 42 हजार जुर्माना

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : ईंट में जीएसटी चोरी के खिलाफ जीएसटी प्रवर्तन टीम की कार्रवाई जारी है। दो दिन पहले किच्छा में दरुउ से हल्द्वानी ईंट लेकर जा रही दो ट्रैक्टर ट्रालियों को असिस्टेंट कमिश्नर प्रवर्तन राहुल कात आर्य ने रोककर जाच की। दोनों चालकों के पास प्रपत्र में ले जाई जा रही ईंटों की संख्या 1500 दिखाई गई थी। मौके पर ईंट 5000 मिली। इस पर दोनों ट्रालियों को सीज किया गया। इसके बाद 42 हजार की जुर्माना राशि जमा करने के बाद ही ट्रालियों को छोड़ा गया। असिस्टेंट कमिश्नर प्रवर्तन ने बताया कि भट्ठा मालिक को भी नोटिस भेजे जाने की कार्रवाई की जाएगी। असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि यूपी से ईंट सप्लाई कर रहे भट्ठा संचालकों पर शिकंजा कसने के लिए वहा के अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी