प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षक बर्खास्त

रुद्रपुर में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी कर रहे रुद्रपुर गदरपुर तीन शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 08:57 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 03:39 AM (IST)
प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षक बर्खास्त
प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षक बर्खास्त

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी करने वाले रुद्रपुर और गदरपुर के प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। गदरपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसंतीपुर गदरपुर के प्रधानाध्यापक काकुली मंडल, मझरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बलबीर और रुद्रपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय अध्यापक मंसूर अहमद शामिल हैं।

फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी करने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। एसआइटी जांच में ऊधमसिंह नगर के कुल 32 ऐसे शिक्षकों की कुंडली खंगाली गई, जिन्होंने फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी करते पाए गए। एसआइटी ने जांच के बाद कार्रवाई के लिए विभाग को रिपोर्ट भेज दी थी। इसमें आठ ऐसे शिक्षक थे, जिन्होंने कोर्ट का सहारा लिया। इसके बाद विभागीय जांच बैठाई गई। एक पिछले एक सप्ताह में आठ शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया। 13 जुलाई को फर्जी इंटरमीडिएट प्रमाण पत्र लगा कर नौकरी करने पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौगांवा रुद्रपुर के मंसूर अहमद तथा मंगलवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसंतीपुर गदरपुर के प्रधानाध्यापक काकुली मंडल को फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाए जाने पर तथा गदरपुर के ही मजरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बलवीर को फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी पाए जाने पर बर्खास्त कर दिया गया है।

------------------

इससे पहले इन लोगों को भी किया जा चुका बर्खास्त

30 जून को राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामजीवन पुर जसपुर के शिक्षक हरगोविद सिंह को फर्जी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी करने पर सेवा से बर्खास्त किया गया। आठ जुलाई को राजकीय प्राथमिक विद्यालय तीलियापुर सितारगंज के माखन मंडल फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाए जाने पर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय धीमरखेड़ा गदरपुर के योगराज सिंह द्वारा फर्जी बीटीसी प्रमाण पत्र लगाए जाने पर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिदनापुर गदरपुर हेमराज सिंह फर्जी बीटीसी प्रमाण पत्र लगाने पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय झुन्नी गदरपुर के महेश चंद्र फर्जी बीटीसी प्रणाम पत्र लगाए जाने पर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय अलख देई के वीर सिंह को बर्खास्त कर दिया गया था।

-------------------

इस मामले में विभागीय जांच कराई गई थी। इसके बाद कुछ शिक्षकों को जुलाई पहले सप्ताह में और तीन शिक्षकों को कल और मंगलवार को बर्खास्त किया गया है। इस संबंध में पत्र भी जारी कर दिए गए हैं।

- अशोक कुमार सिंह, डीईओ बेसिक, ऊधमसिंह नगर

chat bot
आपका साथी