नानकमत्ता गुरुद्वारा में हजारों श्रद्धालुओं ने मत्था टेक मांगी मन्नत

नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा में दीपावली पर्व के तीसरे दिन भी उमड़े हजारों श्रद्धालु उमड़े।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Nov 2021 09:00 PM (IST) Updated:Sat, 06 Nov 2021 09:00 PM (IST)
नानकमत्ता गुरुद्वारा में हजारों श्रद्धालुओं ने मत्था टेक मांगी मन्नत
नानकमत्ता गुरुद्वारा में हजारों श्रद्धालुओं ने मत्था टेक मांगी मन्नत

संवाद सूत्र, नानकमत्ता : नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा में दीपावली पर्व के तीसरे दिन भी उमड़े हजारों श्रद्धालुओं ने दरबार साहिब में मत्था टेक मन्नत मांगी। हजारों संगतों ने पवित्र सरोवर में डुबकी लगा वाहे गुरु का जाप किया। संगतों ने पीपल साहिब की अखंड जोत के दर्शन कर परिक्रमा की। पंजा साहिब, भंडारा साहिब, अजायब घर, दूध वाला कुआ, बाऊली साहिब आदि धार्मिक स्थलों के दर्शन किए। मेलार्थियों ने गुरु की महिमा का गुणगान कर अपनी आस्था प्रकट की। वहीं, दूसरी ओर, खरीदारों के उमड़ने से दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक रही।

श्रद्धालुओं ने गुरु का अटूट लंगर छका। दीपावली पर्व में दशमेश खालसा दल किच्छा, दशमेश खालसा दल नानकमत्ता ने जोड़ों की सेवा निभाई तो वहीं गुरुनानक सेवक जत्था शाहजहांपुर व एनसीसी कैडेट गुरुनानक इंटर कालेज नानकमत्ता ने दरबार साहिब की सेवा निभाई। लंगर की सेवा भाई मंज सोसाइटी सितारगंज व यूथ सोसाइटी सितारगंज ने निभाई। इधर, दीपावली मेले में भी श्रद्धालु भारी संख्या में उमड़े। मेला स्थल पर लगी दुकानों से अपनी जरूरत की वस्तुओं की जमकर खरीदारी की। झूलों आदि का भी आनंद लिया। इधर, धार्मिक डेरा कार सेवा में भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह का आशीर्वाद ले गुरु का अटूट लंगर छका। वहीं, डेरा लोह लंगर बाबा सुलखन सिंह डेरे में भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंच डेरा बाबा प्रमुख सुखविदर सिंह का आशीर्वाद ले गुरु का अटूट लंगर छका। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सेवा सिंह, कार्यवाहक जनरल सेक्रेट्री धन्ना सिंह, जसवंत सिंह पलिया, जरनैल सिंह, पाल सिह, कुलदीप सिंह पन्नू, गुरविदर सिह छाबड़ा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी