ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ चोर गिरफ्तार

बाजपुर में चोरी की ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 06:00 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:09 PM (IST)
ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ चोर गिरफ्तार
ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ चोर गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, बाजपुर : चोरी की ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो आरोपित अभी फरार हैं। उनकी पुलिस तलाश कर रही है।

कोतवाल संजय पांडेय ने गुरुवार को कोतवाली में मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि 20 जून की रात ग्राम गुलड़िया सीता कॉलोनी निवासी राजपाल सिंह पुत्र परम सिंह के यहां से ट्रैक्टर संख्या (यूके18/ई3843)एवं ट्रॉली संख्या (यूके-18/सीए-3445) चोरी हो गई थी। पुलिस टीम ने बुधवार को थाना डिडोली जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश के चांदपुर कस्बे से चोरी गई टै्रक्टर-ट्रॉली बरामद कर आरोपित ग्राम रजपुरा नंबर-दो बाजपुर निवासी बंटी यादव पुत्र धर्मपाल यादव को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके अन्य साथी ग्राम तौरंगपुर जगीपुर थाना चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी शिवम पुत्र बिजेंद्र उर्फ कालू व ग्राम रतनपुरा बाजपुर निवासी मुनेश यादव उर्फ पाल सिंह उर्फ नन्हें पुत्र अनवारी मूल निवासी ग्राम गंगावास चौकी डालनकाधेर थाना गुन्नौर जिला संभल उत्तर प्रदेश मौके से फरार हो गए। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपित को गुरुवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाल ने बताया कि कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही हैं। शिवम शातिर अपराधी है, उसके खिलाफ चंदपुर थाने में चोरी के तीन मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस टीम में सुल्तानपुर पट्टी चौकी प्रभारी दीपक कौशिक, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, पीयूष भट्ट, सुभाष जोशी, नवीन कन्याल, एसओजी कांस्टेबल विनय कुमार, कैलाश तोमक्याल, भूपेंद्र शामिल थे।

chat bot
आपका साथी