युवा प्रतिभाओं को नहीं होगी संसाधनों की काई कमी

संसू दिनेशपुर साढ़े तीन करोड़ की लागत से बने नगर के निकटवर्ती ग्राम कुल्हा में बहुउद्देश्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 11:31 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 11:31 PM (IST)
युवा प्रतिभाओं को नहीं होगी संसाधनों की काई कमी
युवा प्रतिभाओं को नहीं होगी संसाधनों की काई कमी

संसू, दिनेशपुर: साढ़े तीन करोड़ की लागत से बने नगर के निकटवर्ती ग्राम कुल्हा में बहुउद्देश्यीय इनडोर स्टेडियम का लोकार्पण बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। जिसका शुभारंभ उत्तराखंड के खेल एवं शिक्षा मंत्री अरविद पांडेय ने फीता काटकर किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किये। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों सहित तमाम भाजपाई उपस्थित रहे।

नगर के निकटवर्ती ग्राम कुल्हा में बने राज्य स्तरीय बहुउद्देश्यीय इनडोर स्टेडियम का लोकार्पण हुआ। स्टेडियम का उद्घाटन उत्तराखंड राज्य के शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविद पांडेय, पूर्व सांसद बलराज पासी, ब्लॉक प्रमुख पूनम, दिनेशपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार एवं गूलरभोज की नपा अध्यक्ष अनीता दुबे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम में जीजीआईसी दिनेशपुर की छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। वहीं मंत्री अरविद पांडे ने विशाल जनसभा को संबोधित कर कहा कि उत्तराखंड विकास के पायदान पर नए नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल में आगे बढ़ने के लिए बेहतर प्लेटफार्म सरकार उपलब्ध कराएगी। युवाओं को संसाधनों की कमी नहीं होनी दी जाएगी। इसी क्रम में उत्तराखंड के युवाओं को खेल से जोड़ने के उद्देश्य से जगह जगह स्टेडियम बनाये जा रहे हैं, ताकि उत्तराखंड के युवा खेलों में अपने राज्य सहित देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा इसी के तहत जंगल से सटे गांव कुल्हा में लगभग चार करोड़ की लागत से एक बहुउद्देश्यीय इनडोर स्टेडियम को बनाया गया है। जिससे यहां के किसान, गरीब एवं फौजियों के बच्चे खेल का अध्ययन कर सकें। उन्होंने कहा यह मेरा गृह क्षेत्र है और इस क्षेत्र का उत्थान करना मेरा दायित्व है। इस मौके पर पूर्व सांसद बलराज पासी ने लोगों को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर कहा कि राजनीतिक इच्छा शक्ति से ही आज देश का नाम पूरे विश्व में गूंज रहा है। ईमानदार सरकार कैसे चलाई जाती है इसका सीधा सीधा उदाहरण हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर रुद्रपुर मेयर रामपाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता, गदरपुर ब्लॉक प्रमुख पूनम, गदरपुर नपा अध्यक्ष गुलाम गौस, दिनेशपुर नपा अध्यक्ष सीमा सरकार, भाजपा मंडल अध्यक्ष हिमांशु सरकार, अनादि मंडल, त्रिनाथ बिश्वास, राजेश गुम्बर, अतुल पांडे, अनीता दुबे, तरुण दुबे, प्रेम प्रकाश धर्म सत्तू, रोहित मंडल, रवि सरकार आदि मौजूद थे। इसेंट

कार्यक्रम में क्षेत्र की मेधावी 200 बालिकाओं को हीरो मोटर कॉर्प के अधिकारी कमल कुमार की तरफ से निशुल्क साइकिल वितरित की गयी। जिसे पाकर छात्राओ के चेहरे खुशी से खिल गए। और इस मौके पर कमल कुमार ने कहा कि उत्तराखंड में युवाओं के प्रोत्साहन हेतु हीरो मोटर कॉर्प की तरफ से नित नए प्रयास किये जा रहे हैं। इसेंट

कार्यक्रम में देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के परिजनों को खास सम्मान दिया गया। कुल्हा के ही शहीद भूपाल सिंह कोश्यारी की पत्नी भागीरथी कोश्यारी, शहीद अशोक साही के पिता चंचल साही सहित तमाम शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसेंट

जहाँ कार्यक्रम में तमाम भाजपाई मौजूद रहे तो भाजपा का एक खेमा कार्यक्रम से नदारद रहा। हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में टिकट के बंटवारे को लेकर हुई कलह के चलते शिक्षा मंत्री अरविद पांडे से खफा भाजपा के वरिष्ठ नेता चंदन सिंह नयाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहन सिंह पानू, श्याम सिंह देउपा, कैलाश शर्मा सहित तमाम भाजपाई कार्यक्रम से नदारद रहे। इससे भाजपा में पड़ी रार जगजाहिर हो गयी है। तो कार्यक्रम में मंत्री जी ने लोगों को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर प्रहार किए।

chat bot
आपका साथी