ट्रांजिट कैंप में हुई चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

रुद्रपुर में ट्रांजिट कैंप में दो घरों में हुई चोरियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:44 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:44 PM (IST)
ट्रांजिट कैंप में हुई चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार
ट्रांजिट कैंप में हुई चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : ट्रांजिट कैंप में दो घरों में हुई चोरियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के तीन मोबाइल, लैपटॉप समेत अन्य सामान बरामद कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक बीते दिनों ट्राजिट कैंप में दो घरों से चोरों ने मोबाइल, लैपटॉप समेत अन्य सामान चोरी कर लिया था। इस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सिडकुल ढाल के पास तीन संदिग्ध घूम रहे हैं। सूचना पर एसआइ अर्जुन गिरी, एसआई कौशल भाकुनी, एसआई विजय सिंह पुलिस कर्मियों के साथ पहुंच गए। यह देख तीन संदिग्ध युवक भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा कर दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में तीनों ने अपना नाम थाना कृष्णा कालोनी, ट्रांजिट कैंप निवासी रोहित पुत्र कल्लू, थाना बहेड़ी के दौलतपुर व हाल कृष्णा कालोनी निवासी अंकित कुमार उर्फ रविन्द्र पाल पुत्र दलपत राम तथा कृष्णा कालोनी निवासी सुरेश उर्फ सूरज उर्फ चूहा पुत्र केसरी लाल बताया। साथ ही दो घरों से मोबाइल और लैपटॉप चोरी की बात कबूल की। बाद में पुलिस ने उनकी निशानदेही पर तीन मोबाइल, एक लैपटॉप समेत अन्य सामान बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने बताया कि तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। इससे पहले उनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी