काशीपुर आवास विकास में हुई चोरी का पर्दाफाश

काशीपुर आवास विकास में हुई चोरी का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:17 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:17 PM (IST)
काशीपुर आवास विकास में हुई चोरी का पर्दाफाश
काशीपुर आवास विकास में हुई चोरी का पर्दाफाश

जासं, काशीपुर : आवास विकास में हुई चोरी का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। दो आरोपितों को मय चुराए गए सामान के गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

नया आवास विकास निवासी शंकर लाल आर्या पुत्र टीकाराम ने टांडा चौकी पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 26 जुलाई की सुबह पांच बजे वह सपरिवार बेटे को गरमपानी नैनीताल छोड़ने गया थे। 28 जुलाई को पड़ोसी ने फोन पर घर का ताला टूटने की जानकारी दी। लौटे तो घर में लगी सेमसंग की 40 इंची एलईडी, 32 इंची सेमसंग की एलईडी, सीसीटीवी कैमरे की डिस्प्ले, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, डेल व एचपी कम्पनी के दो लेपटॉप, बेड शीट और दो हजार की नकदी गायब थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 आइपीसी में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रहलाद कोंडे ने मंगलवार को कोतवाली में घटना का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने पास पड़ोस के करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। इस बीच सूचना पर आशीष उर्फ चिटू पुत्र दीपक निवासी लाल कुआं जैतपुर साउथ दिल्ली हाल निवासी प्रभात कालोनी तथा कैलाश उर्फ गोलू पुत्र रामबाबू सैनी निवासी पक्का कोर्ट बड़ा गुरुद्वारा के सामने को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चुराया गया सामान सहित घटना में प्रयुक्त यामा स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ धारा 411 आइपीसी की बढ़ोतरी कर न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सहायक पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि आपराधिक रिकॉर्ड वाले आशीष के खिलाफ दिल्ली में कई मामले दर्ज हैं। उसका पिता चोरी व मारपीट के मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। आरोपित आशीष को कुछ समय पहले आइटीआइ थाना पुलिस ने तमंचा व कारतूस में जेल भेजा था। वहीं, आरोपित कैलाश नशे का आदी है। हालांकि उसके खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।

पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी जीबी जोशी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र गौरव, एसआइ जितेंद्र कुमार, अशोक फत्र्याल, कांस्टेबल मनोहर लाल, जगत सिंह, हेमंत नेगी, भूपेंद्र जीना, सुरेंद्र सिंह, जगदीश फत्र्याल, इंदर सिंह, महिला आरक्षी घना देवी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी