कोविड गाइन लाइन से अंतिम संस्कार न करने वाली टीम भंग

किच्छा में कोविड गाइड लाइन का पालन कर अंतिम संस्कार के लिए बनी टीम अपना काम नहीं कर रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 06:52 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 06:52 PM (IST)
कोविड गाइन लाइन से अंतिम संस्कार न करने वाली टीम भंग
कोविड गाइन लाइन से अंतिम संस्कार न करने वाली टीम भंग

जागरण संवाददाता, किच्छा : कोविड गाइड लाइन का पालन कर अंतिम संस्कार के लिए बनी टीम अपना काम नहीं कर रही थी। अधिशासी अधिकारी ने जब जवाब मांगा तो उन्होंने बैठक में आना भी उचित नहीं समझा। ईओ ने उनकी अनुपस्थिति दर्ज कराकर नई कमेटी गठित कर जिलाधिकारी को सूचित कर दिया है।

कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार निर्धारित कोरोना गाइड लाइन से कराने के लिए टीम का गठन किया गया था, लेकिन टीम का सहयोग न मिलने पर अधिशासी अधिकारी संजीव मेहरोत्रा ने टीम में शामिल नगर पालिका के कर्मियों को तलब किया। बैठक के दौरान टीम में शामिल कर्मचारियों के न पहुंचने पर ईओ मेहरोत्रा ने कड़ा कदम उठाते हुए टीम में शामिल कर्मियों की अनुपस्थिति दर्ज करने के निर्देश देने के बाद अग्रिम कार्रवाई की चेतावनी दे दी। उसके बाद उन्होंने बैठक में नई कमेटी का गठन कर दिया।

...........

ये बनी हैं टीमें

-टीम ए- प्रथम पाली समय प्रात: 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक

कमलेश रावत, विपिन चरन मैसी, धीरेंद्र सिंह बिष्ट, संजय कुमार, राजेंद्र देउपा।

-टीम बी- द्वितीय पाली समय दोपहर 12 से सायं 6 बजे तक

संजीव मेहरोत्रा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका किच्छा, मैकिल, श्याम बाबू, विजय सक्सेना, अजय कुमार।

टीम सी-आपातकालीन स्थिति के लिए

मो. ताहिर मलिक, हरीश नेगी, आनंद सिंह नेगी, श्याम बाबू, अमरदीप ।

..........

नगर पालिका कर्मियों की सुरक्षा के लिए बीमा करवाने की दिशा में कार्रवाही चल रही है। प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार के लिए गठित टीम द्वारा काम न किए जाने के साथ ही बुलाने पर न आने के कारण उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। नई टीम के गठन की सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है।

-संजीव मेहरोत्रा, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, किच्छा

chat bot
आपका साथी